कोटद्वार/हल्द्वानीः मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर से सटीक साबित हुई है. जिससे कोटद्वार, हल्द्वानी समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई
कोटद्वार और हल्द्वानी में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे स्थानीय लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिल रही है. साथ ही तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में Yellow Alert जारी, ओलावृष्टि की आशंका
हल्द्वानी में बाजार खुले हैं लेकिन बरसात के चलते बाजार में ग्राहक नदारत दिखाई दिए हैं.लेकिन बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी. वहीं, किसानों की मानें तो इस समय हुई बारिश आम और लीची समेत अन्य फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी.