पौड़ी: अब मुख्यालय पहुंचने वाले लोगों को समाज कल्याण और तहसील संबंधी कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो शहर के बीच में बने नये कलेक्ट्रेट भवन में दोनों विभागों की एक-एक हेल्पलाइन कार्यालय खोले जाने की तैयारी है. इसे लेकर विधायक ने डीएम से वार्ता भी की है.
विधायक राजकुमार पोरी ने दूर-दराज के क्षेत्रों से मुख्यालय पहुंचने वाले लोगों के लिए सुगमता के साथ सरकारी कामों के निस्तारण की पैरवी की है. उन्होंने कहा कि लोग समाज कल्याण में विभिन्न पेंशनों के लिए विकास भवन के चक्कर काटते हैं. साथ ही तहसील में भी लोगों को अतिरिक्त दौड़ लगानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि दोनों ही विभागों के लिए लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं.
पढ़ें: बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर बैठक, पौड़ी DM ने कोटद्वार के दो नर्सिंग होम पर लगाया जुर्माना
विधायक ने कहा कि खासकर दिव्यांगों और बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा विधायक ने कलेक्ट्रेट में ही दोनों विभागों की एक-एक हेल्पलाइन कार्यालय खोलने को कहा है. इसके लिए विधायक ने डीएम से वार्ता कर शीघ्र ही इसे संचालित करने को कहा है. जिस पर डीएम पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने सहमति जताते हुए कहा कि इन दोनों विभागों के अधिकारियों से वार्ता करने के बाद इसे संचालित किया जाएगा.