श्रीनगर: ऑल वेदर रोड निर्माण और भूस्खलन के कारण कारण इन दिनों ऋषिकेश-श्रीनगर राजमार्ग बाधित है. तोताघाटी में चल रहे निर्माणकार्य के कारण इस राजमार्ग को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है. इस सम्बंध में टिहरी डीएम ने लोक निर्माण विभाग को एक महीने का क्लोजर दिया है.
पढ़ें-हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे
यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए इस मार्ग पर रोड कटिंग का काम तेजी से किया जा रहा है. इससे पहले हमने अपने पाठकों को जानकारी दी थी कि तोताघाटी में रोड कटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन टिहरी से एक महीने का क्लोजर मांगा था. इस क्लोजर पीरियड में लोक निर्माण विभाग तोतोघाटी में रोड कटिंग का काम करेगी.
पढ़ें-श्रीनगर: 19 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाएं
बता दें कि भूस्खलन, पहाड़ियों के दरकने के और बारिश के कारण तोता घाटी में कार्य करने में दिक्कतें आ रही हैं. हालात ये हैं कि एक बार तो तोताघाटी में पूरी तरह से सड़क जमीदोंज हो चुकी है. यहां निर्माणकार्य के दौरान वाहनों की आवाजाही किसी खतरे से खाली नहीं है. जिसे देखते हुए विभाग ने इसके लिए एक महीने का क्लोजर मांगा था, जिसे अनुमति दे दी गई है.
पढ़ें-देहरादून नेशनल हाईवे पर बाइक में आग लगने से मची अफरा-तफरी
इस सड़क मार्ग के बंद होने के बाद वाहनों को ऋषिकेश, नरेंद्रनगर, चम्बा, टिहरी, मलेथा होते हुए श्रीनगर आना पड़ेगा. इस सम्बंध में टिहरी जिला प्रसासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.