श्रीनगर: गढ़वाल मंडल के बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक 30 फीसदी एलटी काउंसलिंग में पदोन्नति की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. लेकिन पदोन्नति ना होने से शिक्षकों में खासा रोष है. गुस्साए शिक्षकों ने पौड़ी के शिक्षा विभाग परिसर में जमा होकर विरोध जताया. साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
गौर हो कि 30 फीसदी एलटी में पदोन्नति को लेकर धरना दे रहे शिक्षकों का कहना है कि शिष्टमंडल से वार्ता के बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. मजबूरन उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है.
पढ़ें-रामनगर: सैलानियों की जान से खिलवाड़, लापरवाह रिसोर्ट संचालक पर कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि यदि जल्द पदोन्नति में आ रही समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो एलटी काउंसलिंग समायोजन मंच उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.