ETV Bharat / state

थलीसैंण में नशे में झूमते हुए स्कूल आता था टीचर, डीईओ ने किया सस्पेंड - नशे में झूमते हुए स्कूल आता था टीचर

पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक के राप्रावि चौंडा में तैनात सहायक अध्यापक सतीश चंद्र ध्यानी पर विभागीय कार्रवाई की गाज गिरी है. विभागीय अफसरों की मानें तो शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचता था. शिक्षक की इन हरकतों की वजह से उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

LT Teacher Suspended
सहायक अध्यापक सतीश चंद्र ध्यानी सस्पेंड
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 5:56 PM IST

पौड़ीः थलीसैंण ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक को शराब पीकर स्कूल आना भारी पड़ गया. शिक्षक की इन हरकतों की वजह से उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक शिक्षा शिव पूजन सिंह ने निलंबन का आदेश जारी किया है. साथ ही शिक्षक को उप शिक्षाधिकारी कार्यालय थलीसैंण अटैच कर दिया गया है.

दरअसल, थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौंडा (Government Primary School Chaunda) में तैनात सहायक अध्यापक सतीश चंद्र ध्यानी अक्सर शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचते थे. शिक्षक के इन हरकतों की वजह से बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा था. जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावक-शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत की थी.

वहीं, शिक्षक की शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण विवेक पंवार (BEO Thalisain Vivek Panwar) को जिम्मेदारी सौंपी. जांच में बीईओ विवेक पंवार ने पाया कि सहायक अध्यापक सतीश चंद्र ध्यानी अक्सर शराब के नशे में स्कूल में आता है. जिससे विद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. बीईओ की जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि शिक्षक बीते नवंबर महीने 2022 में बिना अनुमति के विद्यालय से अनुपस्थित रहा था.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में 16 शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश, ये है पूरा मामला

बीईओ की जांच आख्या के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा शिव पूजन सिंह ने सहायक अध्यापक को कर्तव्यों के प्रति उदासीन रहने, बिना अनुमति स्कूल से नदारद रहने, पठन-पाठन प्रभावित करने, आरटीई का उल्लंघन करने और कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली का उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

डीईओ प्राथमिक शिक्षा डॉक्टर शिव पूजन सिंह ने बताया कि राप्रावि चौंडा थलीसैंण में सेवारत सहायक अध्यापक सतीश चंद्र ध्यानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित शिक्षक को उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण कार्यालय संबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि सहायक अध्यापक को इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति न करने की भी सख्त चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के टिहरी में एक छात्रा को पढ़ा रहे तीन शिक्षक, भोजनमाता भी तैनात

पौड़ीः थलीसैंण ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक को शराब पीकर स्कूल आना भारी पड़ गया. शिक्षक की इन हरकतों की वजह से उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक शिक्षा शिव पूजन सिंह ने निलंबन का आदेश जारी किया है. साथ ही शिक्षक को उप शिक्षाधिकारी कार्यालय थलीसैंण अटैच कर दिया गया है.

दरअसल, थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौंडा (Government Primary School Chaunda) में तैनात सहायक अध्यापक सतीश चंद्र ध्यानी अक्सर शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचते थे. शिक्षक के इन हरकतों की वजह से बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा था. जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावक-शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत की थी.

वहीं, शिक्षक की शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण विवेक पंवार (BEO Thalisain Vivek Panwar) को जिम्मेदारी सौंपी. जांच में बीईओ विवेक पंवार ने पाया कि सहायक अध्यापक सतीश चंद्र ध्यानी अक्सर शराब के नशे में स्कूल में आता है. जिससे विद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. बीईओ की जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि शिक्षक बीते नवंबर महीने 2022 में बिना अनुमति के विद्यालय से अनुपस्थित रहा था.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में 16 शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश, ये है पूरा मामला

बीईओ की जांच आख्या के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा शिव पूजन सिंह ने सहायक अध्यापक को कर्तव्यों के प्रति उदासीन रहने, बिना अनुमति स्कूल से नदारद रहने, पठन-पाठन प्रभावित करने, आरटीई का उल्लंघन करने और कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली का उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

डीईओ प्राथमिक शिक्षा डॉक्टर शिव पूजन सिंह ने बताया कि राप्रावि चौंडा थलीसैंण में सेवारत सहायक अध्यापक सतीश चंद्र ध्यानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित शिक्षक को उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण कार्यालय संबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि सहायक अध्यापक को इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति न करने की भी सख्त चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के टिहरी में एक छात्रा को पढ़ा रहे तीन शिक्षक, भोजनमाता भी तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.