पौड़ी: चारधाम यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से नए यातायात नियम सोमवार से लागू कर दिए गए हैं. लेकिन टैक्सी यूनियन ने अभी से नियमों का विरोध करना शुरू कर दिया है. यूनियन का कहना है कि इन नियमों को लेकर जिला प्रशासन से दोबारा बातचीत की जाएगी. वहीं, एसएसपी दलीप सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इन नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.
बता दें कि पूर्व में भी सभी टैक्सी यूनियन संगठन और जिला प्रशासन के बीच बैठक की गई थी. जिसमें पौड़ी में जाम से निजात पाने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्लान बनाया गया था. सभी टैक्सी यूनियन को इसकी जानकारी भी दे दी गई थी. बावजूद इसके टैक्सी यूनियन ने अभी से इन नियमों का विरोध करना शुरू कर दिया है.
पढ़ें: BJP नेताओं ने संभाली दूसरे राज्यों में चुनाव की कमान, सनी देओल को जिताने पंजाब पहुंचे निशंक
टैक्सी यूनियन के कोषाध्यक्ष कुलवीर रावत का कहना है कि पौड़ी में चलने वाले अलग-अलग वाहन प्वाइंटों को बदलकर पौड़ी के मुख्य बस अड्डे के पास से सभी टैक्सियों का संचालन किया जाना है. जहां वाहनों के ठीक से खड़े होने की व्यवस्था भी नहीं है. ऐसे में वाहन चालकों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जिसको लेकर एक बार फिर प्रशासन से बात की जाएगी.
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा और शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नियम बनाए गए हैं. कुछ दिन पहले हुई बैठक में सभी को इन नियमों की जानकारी दे दी गयी थी. उन्होंने कहा कि आए दिन सड़कों पर खड़े वाहनों के कारण शहर में लंबा जाम लग जाता है. आने वाले समय में नियमों का सख्ती से पालन भी किया जाएगा.