श्रीनगर: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर को नगर निगम का दर्जा मिलने पर आतिशबाजी कर और मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया.
बता दें कि उत्तराखंड शासन ने नगर पालिका श्रीनगर को उच्चीकृत करते हुए नगर निगम बना दिया है. इसमें नगर पालिका श्रीनगर समेत आसपास के 21 गांवों को शामिल कर दिया है. रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली के नेतृत्व में भाजपाइयों ने गोला पार्क में आतिशबाजी करने के साथ ही मिष्ठान वितरण किया.
पढ़ें- विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को 'संजीवनी' देने जल्द उत्तराखंड दौरे पर आ सकती हैं प्रियंका गांधी
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. निगम बनने से विकास कार्यों के लिए ज्यादा बजट मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में क्षेत्र कई एतिहासिक कार्य हुए हैं. इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र रावत, पालिका सभासद विभोर बहुगुणा, डॉ. विनीत पोस्ती, सूरज, पूजा गौतम व प्रमिला भंडारी, अंजना डोभाल, विपिन नौटियाल, मानव बिष्ट, जय बल्लभ पंत और हरि सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे.