श्रीनगर: एनआईटी की सीनेट की ओर से एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए सूची जारी की गई है. साल 2015-19 के बीटेक के छात्र टॉपर सुधांशु का चयन इस अवॉर्ड के लिए किया गया है. छात्र को एनआईटी प्रशासन ने पत्र भी भेजा है.
![directs gold medal award](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8533159_sri_vid.jpeg)
एनआईटी उत्तराखंड के उत्तरकाशी के छात्र सुधांशु भंडारी को डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल मिलेगा. जिले के दूरस्थ मोरी निवासी सुधांशु भंडारी ने सिविल इंजीनियरिंग में 9.87 सीजीपीए (Cumulative Grade Point Average) हासिल कर संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके लिए उनका चयन डाइरेक्टर्स गोल्ड मेडल और सिविल इंजीनियरिंग में डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल के लिए हुआ है. एनआईटी के मुताबिक टॉपर सुधांशु को ये गोल्ड मेडल दीक्षांत समारोह में दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: संदिग्ध आतंकी यूसुफ की मां बोलीं- बच्चे ने गलती की, अपराध नहीं
मेधावी सुधांशु ने बताया कि उनकी माता राजकीय प्राथमिक केंद्र मोरी में स्वास्थ्य सेविका के पद पर तैनात हैं. इससे पहले उन्होंने हाईस्कूल की मेरिट में भी अपना नाम दर्ज कराया था.