श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सर्जरी विभाग ने एक व्यक्ति की दूरबीन से सफल लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन किया है. बताया जा रहा है कि मरीज के डायफ्राम में छेद हो गया था. जिसे डॉक्टरों ने सफलता से सिल दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर मरीज को समय से उपचार नहीं मिलता को उसकी मौत भी हो सकती थी.
बता दें कि बुधवार को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में 30 वर्षीय एक नेपाली व्यक्ति को गंभीर हालात में भर्ती कराया गया था. जिसके सीने में किसी ने चाकू से वार किया था. चाकू दिल और फेफड़ों के बगल से होकर गुजरा था. डॉक्टरों को जांच में पता चला कि मरीज के डायफ्राम की झिल्ली फट गई है. फेफड़े और सीने के बीच घाव होने की वजह से मरीज के फेफड़े के बाहर ही हवा भर रही थी.
ये भी पढ़ें: शनिवार और रविवार को देहरादून के बाजार रहेंगे बंद, निरंजनपुर मंडी बंद
वहीं, सर्जन डॉ. प्रधान ने प्राथमिक उपचार करते हुए तत्काल हवा निकालने के लिए चेस्ट टयूब लगा दी थी, जिसके बाद गुरुवार को घायल व्यक्ति का सफल लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन किया गया. डॉ. प्रधान ने बताया कि चाकू सीने को भेदकर मरीज के दिल और फेफड़े के बगल से झिल्ली को नुकसान पहुंचाते हुए पीठ तक चला गया था, जिससे डायफ्राम में 4 सेमी का छेद हो गया था, जिसे सिलना जरूरी था. वहीं मरीज का ऑपरेशन सफल रहा.