श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमडी, डीएनबी और एमएस पीजी कोर्स के लिए आयोजित प्रथम काउंसलिंग में स्टेट कोटा की 12 सीटों में से पांच सीटों पर छात्रों ने एडमिशन लिया है. ऑल इंडिया कोटा की 12 सीटों में दो सीटों पर पूर्व में छात्र एडमिशन ले चुके हैं. सर्जरी और डर्मेटोलॉजी में पहली बार पीजी कोर्स के लिए छात्रों ने एडमिशन लिया है.
मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में छात्र ले रहे प्रवेश: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि पीजी कोर्स के लिए मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटा की सीटों में एमडी माइक्रोबायोलॉजी, डर्मेटोलॉजी (डीएनबी), एनेस्थीसिया ( डीए), नेत्र रोग विभाग (एमएस), बाल रोग विभाग (डीसीएच) कोर्सों के लिए एक-एक छात्र ने एडमिशन लिया है, जबकि इससे पूर्व ऑल इंडिया कोटे से सर्जरी (डीएनबी), एनेस्थीसिया (डीए) में एक-एक छात्र ने एडमिशन लिया है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में लेजर तकनीक से मरीजों का इलाज, टैटू हटवाने से लेकर स्किन की बीमारियों का होगा उपचार
प्रदेश को मिलेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर: सीएमएस रावत ने कहा कि सर्जरी व डर्मेटोलॉजी विभाग में पहली बार पीजी छात्रों ने प्रवेश लिया है. बाकी खाली सीटें द्वितीय काउंसलिंग में भरी जाएगी. मेडिकल कॉलेज अपने स्थापना काल के बाद अब पीजी कोर्स कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से पीजी कोर्स करने के बाद लिए प्रदेश को स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलेंगे. जिससे प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को मिलेगी MRI की सुविधा, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन