श्रीनगर: जय हो छात्र संगठन ने एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के सीयूईटी नोडल अधिकारी से मुलाकात करते हुए परीक्षा केंद्र में बदलाव करने की मांग की. छात्रों ने बताया कि उन्होंने केंद्र श्रीनगर, देहरादून और पौड़ी भरे थे. जबकि उन्हें बिना मांगे हल्द्वानी सेंटर दे दिया गया है.
परीक्षा केंद्र दूर देने पर नाराजगी: आगामी माह में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए सीयूईटी के एग्जाम होने हैं. इस परीक्षा की जिम्मेदारी एनटीए को दी गई है. छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण फार्म में परीक्षा केंद्र देहरादून और पौड़ी के विकल्प भरे थे. लेकिन जब छात्र-छात्राओं ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए तो पता चला कि एनटीए ने परीक्षा केंद्र हल्द्वानी दे दिया है.
जो विकल्प नहीं भरा वहां दे दिया परीक्षा केंद्र: श्रीनगर में किसी भी छात्र ने लिए सेंटर अब की बार नहीं दिए गए हैं. इससे छात्रों में आक्रोश है. इस सम्बंध में जय हो छात्र संगठन के सदस्य कैवल्य जखमोला, सुधाशुं थपलियाल, पुनीत अग्रवाल, करण परिहार, प्रियंका राणा, अक्षिता, अभिषेक, अमित, विवेक व भानु ने सीयूईटी नोडल अधिकारी प्रो. अनिल नौटियाल से मुलाकात की. लेकिन अभी तक छात्रों की समस्या का कोई निदान नहीं निकल सका है.
छात्रों ने की शिकायत: उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को चयनित परीक्षा केंद्रों से दूर नए केंद्र आवंटित किए जा रहे हैं. यह उनके लिए असुविधाजनक है. कई छात्र-छात्राओं के लिए इतनी दूर परीक्षा देना संभव नहीं है. उन्होंने रोष जताया कि एकमात्र केंद्रीय विवि होने के बावजूद श्रीनगर में परीक्षा केंद्र न बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने विवि से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि में हाई वोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल लेकर छत पर चढ़े छात्र संघ के नेता
छात्रों से आपत्ति देने को कहा: वहीं नोडल अधिकारी सीयूईटी गढ़वाल विवि प्रोफेसर अनिल नौटियाल ने कहा कि परीक्षा केंद्र के संबंध में एनटीए के साथ वार्ता हुई है. एनटीए की ओर से बताया गया कि छात्र-छात्राएं आपने लॉग इन आईडी से परीक्षा केंद्र के संबंध में आपत्ति दे सकते हैं. इसके बाद एनटीए की ओर से परीक्षा केंद्र बदलाव के संबंध में कार्रवाई की जाएगी.