श्रीनगर: कोरोना के चलते गढ़वाल विवि की परीक्षाएं अधर में अटक गई हैं. छात्र अब विवि से प्रमोट करने की मांग कर रहा हैं. छात्रो ने विवि पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों की ऑनलाइन क्लास तक नहीं हो रही है, जिससे पहले से छात्रों का कोर्स पीछे चल रहा है.
बता दें, कोरोना संकट के चलते गढ़वाल विवि ने अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इसके साथ-साथ विवि ने कोरोना के चलते छात्रों को ऑनलाइन क्लास देने की बात की थी लेकिन ऑनलाइन क्लास ना चल पाने के कारण भी छात्र परेशान हैं. छात्रों का कहना है कि सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन क्लास और ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हुईं, लेकिन गढ़वाल विवि में इस तरह की व्यवस्था नहीं बन रही है.
पढ़ें- मसूरी की तलहटी में अतिक्रमण पर HC सख्त, MDDA के VC को डांटा, 9 जून तक रिपोर्ट मांगी
गढ़वाल विवि के छात्र आयुष मिया और छात्र केवल्या जखमोला बताते हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई ना होने से छात्र परेशान हैं, उन्हें डर इस बात का है कि कोर्स किस तरह से पूरा होगा. साथ में दोनो छात्रों ने ऑनलाइन क्लास संचालन के साथ साथ परीक्षाओ में छात्रों को प्रमोट करने की मांग की है.