श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में छात्रों ने अपनी मांगें पूरी न होने पर परीक्षा नियंत्रक को उनके ही कार्यालय में कैद कर लिया. देर रात तक छात्रों और परीक्षा नियंत्रक के बीच में जमकर बहसबाजी होती रही. मामले में विवि प्रशासन को आगे आना पड़ा और छात्रों को उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासान दिया. जिसके बाद करीब रात 1 बजे छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को कार्यालय से बाहर जाने दिया.
दरअसल, एचएनबी गढ़वाल विवि (HNB Garhwal University) के छात्र परीक्षा परीणाम घोषित किए जाने, सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरुण रावत (Controller of Examinations Professor Arun Rawat) के पास पहुंचे थे. छात्रों का कहना है कि बीते आठ महीने से छात्रों का परीक्षा परीणाम घोषित नहीं किया जा रहा है. जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. उनका कहना है कि कोरोना माहामारी के दौरान छात्रों ने समय पर असाइनमेंट जमा किए गए हैं. इसके बावजूद अनुपस्थित दिखा कर उनके रिजल्ट में गड़बड़ी की गई है.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि में छात्रों ने प्रोफेसर को पीटा, गुस्साए टीचरों ने छोड़ी परीक्षा ड्यूटी
वहीं, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे कई छात्र परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में आ धमके और अपनी मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत का घेराव किया. इस दौरान छात्रों और परीक्षा नियंत्रक के बीच ठन गई. न तो परीक्षा नियंत्रक अपनी कुर्सी से हटे और न ही छात्रों की मांग मानी. जिससे आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरुण रावत को उनके ही कार्यालय में कैद कर लिया. छात्र भी उनके साथ ही कैद हो गए. यह ड्रामा रात एक बजे तक चलता रहा. विवि प्रशासन के आश्वासन के बाद छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को छोड़ा.