श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के छात्र बुधवार को कुलसचिव से मिले. इस दौरान उन्होंने कुलसचिव को एक ज्ञापन दिया. जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय, छात्रावास और लाइब्रेरी खोलने की मांग की.
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही गढ़वाल विश्वविद्यालय के श्रीनगर कैंपस में शैक्षणिक गतिविधियां बंद हैं. अभी केवल विवि में अधिकारी और कर्मचारी वर्ग ही आ रहे हैं. छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. इसी को लेकर आइसा छात्र संगठन ने विवि के कुलसचिव कॉलेज खोलने की मांग की है.
पढ़ें- मांगों को लेकर फिर मुखर हुए रोडवेज कर्मचारी, आंदोलन की दी चेतावनी
छात्रों का तर्क है कि ऑनलाइन क्लास से छात्रों को लाभ नहीं मिल रहा है. जिसके चलते छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. लाइब्रेरी भी नहीं खुल रही है. ऐसे में छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.