श्रीनगर: उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा विभाग में प्रवक्ताओं समेत अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ऐसे में केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रोविजिनल डिग्री के लिए बेरोजगार युवकों की भीड़ जुटने लगी है. सुबह से ही कई युवा विवि में अपनी डिग्री के लिए लाइन में खड़े दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि बेरोजगार युवाओं की सुविधा देखते हुए विवि प्रसाशन ने डिग्री के लिए एक अलग काउंटर बनाया है. ऐसे में अब युवा फॉर्म भरकर इन काउंटर पर रखे बॉक्स में रख सकता है. जिसके बाद सम्बंधित विभाग कर्मी फॉर्म ले जाकर इन युवाओं तक पहुंचा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में पुलिस की फजीहत करा देंगी ये तस्वीरें, कैमरे में कैद सबूत
विवि के मुख्य नियन्ता अरुण बहुगुणा ने बताया कि प्रतिदिन 1500 प्रोविजनल डिग्री, 100 माइग्रेशन और 100 ओरिजनल डिग्री विवि बांट रहा है. वहीं, मार्कशीट, डिग्री और माइग्रेशन बांटने के लिए चार कैश काउंटर पर दो-दो कर्मी अतिरिक्त लगाये गए हैं. साथ में फॉर्म जमा करने के लिए काउन्टर पर बॉक्स भी लगाए गए हैं. जिससे छात्रों की भीड़ ना लग सके. क्योंकि, कोरोना काल में यह किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.