देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से परीक्षा पे चर्चा 2023 के जरिए देशभर के बच्चों से रूबरू हुए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जुड़कर छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया. साथ ही उनके सवालों के जवाब दिए. गढ़वाल से कुमाऊं तक विभिन्न विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. छात्रों ने पीएम मोदी की ओर से दिए गए टिप्स को नोट किया. इसके साथ ही छात्र बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गए हैं.
सीएम धामी ने छात्रों को शुभकामनाएं दीः वहीं, देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज, पथरीबाग में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी के 'परीक्षा पर चर्चा- 2023' कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, भूपाल राम टम्टा उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा के छठवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को तनाव मुक्ति, समय प्रबंधन, कार्य दक्षता बढ़ाने, जीवन में विभिन्न चुनौतियों को पार करने के गुरू मंत्र दिए. प्रधानमंत्री की ओर से छात्रों से संवाद कर उनको जो प्रेरणा दी गई है, उनका अनुसरण करते हुए हमारे बच्चे भविष्य में देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. वहीं, सीएम धामी ने लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज पथरी बाग में छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाएं भी दी.
अजय भट्ट बोले परीक्षा पे चर्चा से छात्रों का तनाव हो रहा दूरः काशीपुर में शिवालिक होली माउंट पब्लिक स्कूल एकेडमी नीझडा में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि ऐसा देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है, जिसमें कोई प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा कर रहा है. यह प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का प्रतिफल है, जिसमें परीक्षाओं के दौरान बच्चों के तनाव को दूर किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बच्चों को सही दिशा निर्देश मिलना चाहिए. ठीक तरीके से बच्चों को उस दिशा में जाने दिया जाना चाहिए जिस दिशा में वो जाना चाहते हैं. अगर बच्चे के दिमाग में कोई ऐसी बात है जिससे वो परीक्षा से घबराता और डरता है, उसकी ऐसी बात को दूर करना चाहिए. इसी से उसका विकास संभव है. अभिभावक और बच्चों के बीच में आपसी सामंजस्य कैसा होना चाहिए और क्या-क्या एहतियात बरतनी चाहिए? इसकी जानकारी पीएम मोदी ने आज बच्चों के साथ साझा की है.
ये भी पढ़ेंः Pariksha Pe Charcha 2023: सीएम धामी ने भी देखा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, चारधाम यात्रा पर कही ये बात
पौड़ी में परीक्षा पे चर्चा से जुड़े छात्रः जीआईसी पौड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी के बताए टिप्स को अपनी कॉपी में नोट किया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने बच्चों को परीक्षा के दौरान ही नहीं, बल्कि जीवन के हर समय टाइम मैनेजमेंट के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने छात्रों को नकल जैसी बुरी आदतों से बचने की सलाह दी.
वहीं, राइंका खोलाचौरी में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों को तनावमुक्त वातावरण सृजन कर परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन करना चाहिए. उन्होंने छात्र छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान और सामाजिक परिवेश में समन्वय स्थापित कर उच्च मूल्य प्राप्त करने की दिशा मे जागरूक होने की बात कही. जबकि, शिक्षकों और छात्र छात्राओं की मानें तो आगामी महीनों में वार्षिक परीक्षाओं के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाएं भी आयोजित होनी हैं. ऐसे में पीएम के बताए गए टिप्स बच्चों के लिए संजीवनी का काम कर सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Board Exam date: 16 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल