श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, छात्रों ने एक सितंबर से होने वाली परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग की है. इस संबंध में आज विवि के नियंता मंडल ने छात्रों की बात सुनने के लिए बैठक का आयोजन किया. बैठक में छात्रों ने विवि के कुलपति से वार्ता करने की बात कही.
गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत के नेतृत्व में छात्र नियंता मंडल के पास पहुंचे. जहां छात्रों ने मुख्य नियंता के सामने छात्रों की परेशानियों को रखा. छात्रों ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षा करवाना विवि प्रशासन का गलत निर्णय है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में रहने वाले छात्र इस कोरोना काल में परिक्षा देने कैसे आएंगे और अगर आए भी तो यहां उनके रहने, खाने की व्यवस्था कैसे हो पाएंगी. जबकि, कई छात्र श्रीनगर में किराए के घरों में रहते हैं.
पढ़ें: श्रीनगर: हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि के छात्रों ने परीक्षा का किया विरोध
मुख्य नियंता अरुण बहुगुणा ने छात्रों के सामने विवि का पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने छात्रों को कुलपति से जूम एप के जरिए बात करने की बात कही. लेकिन छात्रों ने मना कर दिया और कुलपति से उन्हीं के कार्यालय में बात करने की बात कही. उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगों को कुलपति गढ़वाल विवि के सम्मुख रखा जाएगा.