ETV Bharat / state

असमंजस में उत्तराखंड के 5 लाख छात्र, बार-बार रद्द हो रहा CUET एग्जाम

उत्तराखंड से सीयूईटी एग्जाम के लिए यूजी में 2 लाख 56 हजार और पीजी में 3 लाख छात्रों ने अप्लाई किया है, लेकिन बार-बार परीक्षा रद्द हो रही है. जिससे छात्रों में असमंजस की स्थिति है. एचएनबी गढ़वाल विवि के छात्रों का कहना है कि वो परीक्षा केंद्रों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन बिना परीक्षा दिए ही घर लौट रहे हैं. ऐसे में उनके समय और धन की बर्बादी हो रही है.

HNB Garhwal University
एचएनबी गढ़वाल विवि
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 12:41 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 12:48 PM IST

श्रीनगरः केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए केंद्र सरकार ने छात्रों के एडमिशन के लिए सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में उत्तराखंड से 5 लाख छात्र-छात्राओं ने सीयूईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है, लेकिन अभी तक यह परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई है. जिससे छात्रों में असमंजस की स्थिति है.

बता दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (Central Universities Common Entrance Test) या सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (Common University Entrance Test) बीती 4 अगस्त, 5 अगस्त, 7 अगस्त, 11 अगस्त और 12 अगस्त को होनी थी, लेकिन ये टेस्ट नहीं हो सके. जिससे छात्रों को अपने सेंटरों से बिना टेस्ट दिए ही खाली हाथ घर लौटना पड़ा. मात्र अभी तक 6 अगस्त को ही एक दिन सीयूईटी का एग्जाम हो पाया है.

असमंजस में उत्तराखंड के 5 लाख छात्र.

उत्तराखंड में सीयूईटी के लिए 11 शहरों को चुना गया था. जिसमें पौड़ी, श्रीनगर, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, टिहरी, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और नैनीताल में सेंटर बनाए गए थे. ऐसे में सीयूईटी एग्जाम न होने से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर (HNB Garhwal University) में जुलाई महीने में शुरू होने वाला सत्र आगे खिसकने की संभावना भी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग, गुस्साए छात्रों ने फूंका अरुण रावत का पुतला

एचएनबी गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत का कहना है कि बिना किसी तैयारी के ही छात्रों के ऊपर सीयूईटी को थोपा गया है. आज स्थिति ये है कि छात्र परीक्षा केंद्रों तक जा रहे हैं, लेकिन वे बिना परीक्षा दिए ही घर वापस लौट रहे हैं. ऐसे में छात्रों के समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है. छात्र खुद को ठगा महसूर कर रहे हैं.

वहीं, गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार (Garhwal University Assistant Registrar Arvind Kumar) का कहना है कि छात्रों की ओर से बार-बार शिकायत की जा रही है कि टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं. इसके संबंध में यूजीसी को भी अवगत करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यूजी में 2 लाख 56 हजार और पीजी में 3 लाख छात्रों ने उत्तराखंड से सीयूईटी एग्जाम के लिए अप्लाई किया है. उन्होंने ये भी बताया कि परीक्षा न होने के कारण सत्र भी पीछे खिसक रहा है. पूर्व में सत्र जुलाई महीने तक शुरू हो जाता था.

श्रीनगरः केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए केंद्र सरकार ने छात्रों के एडमिशन के लिए सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में उत्तराखंड से 5 लाख छात्र-छात्राओं ने सीयूईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है, लेकिन अभी तक यह परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई है. जिससे छात्रों में असमंजस की स्थिति है.

बता दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (Central Universities Common Entrance Test) या सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (Common University Entrance Test) बीती 4 अगस्त, 5 अगस्त, 7 अगस्त, 11 अगस्त और 12 अगस्त को होनी थी, लेकिन ये टेस्ट नहीं हो सके. जिससे छात्रों को अपने सेंटरों से बिना टेस्ट दिए ही खाली हाथ घर लौटना पड़ा. मात्र अभी तक 6 अगस्त को ही एक दिन सीयूईटी का एग्जाम हो पाया है.

असमंजस में उत्तराखंड के 5 लाख छात्र.

उत्तराखंड में सीयूईटी के लिए 11 शहरों को चुना गया था. जिसमें पौड़ी, श्रीनगर, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, टिहरी, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और नैनीताल में सेंटर बनाए गए थे. ऐसे में सीयूईटी एग्जाम न होने से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर (HNB Garhwal University) में जुलाई महीने में शुरू होने वाला सत्र आगे खिसकने की संभावना भी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग, गुस्साए छात्रों ने फूंका अरुण रावत का पुतला

एचएनबी गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत का कहना है कि बिना किसी तैयारी के ही छात्रों के ऊपर सीयूईटी को थोपा गया है. आज स्थिति ये है कि छात्र परीक्षा केंद्रों तक जा रहे हैं, लेकिन वे बिना परीक्षा दिए ही घर वापस लौट रहे हैं. ऐसे में छात्रों के समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है. छात्र खुद को ठगा महसूर कर रहे हैं.

वहीं, गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार (Garhwal University Assistant Registrar Arvind Kumar) का कहना है कि छात्रों की ओर से बार-बार शिकायत की जा रही है कि टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं. इसके संबंध में यूजीसी को भी अवगत करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यूजी में 2 लाख 56 हजार और पीजी में 3 लाख छात्रों ने उत्तराखंड से सीयूईटी एग्जाम के लिए अप्लाई किया है. उन्होंने ये भी बताया कि परीक्षा न होने के कारण सत्र भी पीछे खिसक रहा है. पूर्व में सत्र जुलाई महीने तक शुरू हो जाता था.

Last Updated : Aug 17, 2022, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.