श्रीनगर: लॉकडाउन के चलते हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सैकड़ों छात्र फंसे हैं. इनमें से कई छात्र उत्तरप्रदेश, राजस्थान, लद्वाख, मनीपुर समेत कई अन्य राज्यों के हैं. हॉस्टल में रुके छात्रों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से सभी सुविधाएं की गई हैं.
लॉकडाउन के दौरान छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिये विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार हॉस्टल का निरीक्षण कर रहा है. डीएसडब्लू एवं चीफ वार्डन ने हॉस्टल का निरीक्षण कर छात्रों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया. वहीं, अनावश्यक हॉस्टल से बाहर न निकलने की भी अपील की गई.
पढ़ें: श्रीनगर: मजदूरों के सत्यापन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पीएस राणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों की समस्याएं सुनी. साथ ही जल्द ही सभी दिक्क्तों को दूर करने का आश्वासन दिया गया.
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सभी छात्रावासों को सेनेटाइज किया जा चुका है. वहीं, छात्रों की भोजन की समस्या को भी दूर किया गया है.