ETV Bharat / state

चुनाव न कराए जाने को लेकर छात्र नेता आक्रोशित, प्रदर्शन कर जताया रोष - Student leaders angry over non-conduct of elections in Garhwal University

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव न कराये जाने पर छात्र नेताओं में आक्रोश है. वहीं निवर्तमान छात्र संघ महासचिव प्रदीप रावत के नेतृत्व में छात्रों ने विवि गेट के सामने डीएसडब्ल्यू का पुतला फूंका.

student leaders angry
छात्र नेता आक्रोशित
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 5:56 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव न कराये जाने पर छात्र नेताओं में रोष है. गुस्साए छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया. छात्र नेताओं ने जल्द चुनाव कराने की मांग की है.

गढ़वाल विवि के निवर्तमान छात्र संघ महासचिव प्रदीप रावत के नेतृत्व में छात्रों ने विवि गेट के सामने डीएसडब्ल्यू का पुतला फूंका. इस दौरान प्रदीप रावत ने कहा कि गढ़वाल विवि प्रशासन छात्र संघ चुनाव की जगह छात्र परिषद के गठन करने की बात कर रहा है. छात्रों का कहना है कि किसी भी कीमत पर छात्रसंघ चुनाव की परंपरा को खत्म नहीं होने दिया जाएगा.

चुनाव न कराए जाने को लेकर छात्र नेता आक्रोशित.

पढ़ें: हरक से बोले हरदा- आपदा के समय सांप और नेवला भी आ जाते हैं साथ, फिर आप तो मेरे भाई हैं

उन्होंने आगे कहा कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार जल्द चुनाव होने चाहिए. प्रदीप रावत का कहना है कि विवि के तमाम अधिकारी सीबीआई के जांच के दायरें में हैं. ऐसे में अधिकारी बचने के लिए छात्र संघ चुनाव न कराकर छात्र परिषद का गठन करने में विचार कर रहे हैं. यदि जल्द से विवि प्रशासन छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं लेता है तो छात्र उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव न कराये जाने पर छात्र नेताओं में रोष है. गुस्साए छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया. छात्र नेताओं ने जल्द चुनाव कराने की मांग की है.

गढ़वाल विवि के निवर्तमान छात्र संघ महासचिव प्रदीप रावत के नेतृत्व में छात्रों ने विवि गेट के सामने डीएसडब्ल्यू का पुतला फूंका. इस दौरान प्रदीप रावत ने कहा कि गढ़वाल विवि प्रशासन छात्र संघ चुनाव की जगह छात्र परिषद के गठन करने की बात कर रहा है. छात्रों का कहना है कि किसी भी कीमत पर छात्रसंघ चुनाव की परंपरा को खत्म नहीं होने दिया जाएगा.

चुनाव न कराए जाने को लेकर छात्र नेता आक्रोशित.

पढ़ें: हरक से बोले हरदा- आपदा के समय सांप और नेवला भी आ जाते हैं साथ, फिर आप तो मेरे भाई हैं

उन्होंने आगे कहा कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार जल्द चुनाव होने चाहिए. प्रदीप रावत का कहना है कि विवि के तमाम अधिकारी सीबीआई के जांच के दायरें में हैं. ऐसे में अधिकारी बचने के लिए छात्र संघ चुनाव न कराकर छात्र परिषद का गठन करने में विचार कर रहे हैं. यदि जल्द से विवि प्रशासन छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं लेता है तो छात्र उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.