ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से प्रदेश को मिले 76 डॉक्टर, PHC और CHC में मिलेगी तैनाती - 76 doctors from Srinagar Medical College

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से 76 डॉक्टर प्रदेश को मिले हैं. ये 76 डॉक्टर चारधाम यात्रा पड़ावों और दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं देंगे. इन डॉक्टरों को प्रदेश के पीएचसी और सीएचसी में तैनाती दी जाएगी. इनके मिलने से पर्वतीय क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर होगी.

Etv Bharat
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से प्रदेश को मिले 76 डॉक्टर
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:50 PM IST

श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज से प्रशिक्षित एमबीबीएस डॉक्टरों की एक साल की जूनियर डॉक्टर के रूप में सेवा पूरी होने के बाद प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 76 डॉक्टर मिलेंगे. ये सभी डॉक्टर चारधाम यात्रा पड़ावों के अस्पतालों एवं प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र के अस्पतालों में तैनात होंगे. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से बॉन्डधारी 76 डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज प्रशासन से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक को सूची भेज दी गई है. जहां से डॉक्टरों को विभिन्न अस्पतालों के लिए तैनाती मिलेगी.

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर प्रदेश के लिए लगातार डॉक्टर तैयार कर रहा है. मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद एक साल की इंटर्नशिप तथा एक साल तक जूनियर डॉक्टर की सेवा देने के बाद प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया जाता है. मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस बैच 2016 के 76 डॉक्टरों की सूची मेडिकल कॉलेज प्रशासन से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए भेज दी है. जिससे प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टर मिलने से लोगों को चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा.
पढे़ं- बर्फबारी और माइनस तापमान ले रहा केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की परीक्षा, चार लोगों की हो चुकी है मौत

यहीं नहीं चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव वाले जिले टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के अस्पतालों में डॉक्टर मिलने से चारधाम यात्रा के दौरान चिकित्सा सेवा सृदृढ़ हो पायेगी, जबकि पर्वतीय क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी भी दूर होगी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से 76 डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तैनात करने की सूची चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण को प्रेषित कर दी गई है.

श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज से प्रशिक्षित एमबीबीएस डॉक्टरों की एक साल की जूनियर डॉक्टर के रूप में सेवा पूरी होने के बाद प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 76 डॉक्टर मिलेंगे. ये सभी डॉक्टर चारधाम यात्रा पड़ावों के अस्पतालों एवं प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र के अस्पतालों में तैनात होंगे. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से बॉन्डधारी 76 डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज प्रशासन से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक को सूची भेज दी गई है. जहां से डॉक्टरों को विभिन्न अस्पतालों के लिए तैनाती मिलेगी.

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर प्रदेश के लिए लगातार डॉक्टर तैयार कर रहा है. मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद एक साल की इंटर्नशिप तथा एक साल तक जूनियर डॉक्टर की सेवा देने के बाद प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया जाता है. मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस बैच 2016 के 76 डॉक्टरों की सूची मेडिकल कॉलेज प्रशासन से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए भेज दी है. जिससे प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टर मिलने से लोगों को चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा.
पढे़ं- बर्फबारी और माइनस तापमान ले रहा केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की परीक्षा, चार लोगों की हो चुकी है मौत

यहीं नहीं चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव वाले जिले टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के अस्पतालों में डॉक्टर मिलने से चारधाम यात्रा के दौरान चिकित्सा सेवा सृदृढ़ हो पायेगी, जबकि पर्वतीय क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी भी दूर होगी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से 76 डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तैनात करने की सूची चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण को प्रेषित कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.