श्रीनगर: जल्द श्रीनगर शहरवासियों को 52 बेड वाले नए संयुक्त अस्पताल की सौगात मिलने वाली है. मकर सक्रांति के बाद शहरवासी नए संयुक्त अस्पताल की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. फिलहाल, अभी अस्पताल का लगभग सारा काम पूरा हो चुका है. बस, अस्पताल में प्लान्टेशन और थोड़ा बहुत फिनसिंग का काम बचा हुआ है. कार्यदायी संस्था आरवीएनएल की मानें तो मकर संक्रांति तक सारा कार्य पूरा कर अस्पताल को जल्द जनता को समर्पित किया जायेगा.
लगभग 14 करोड़ की लागत से बनाये गए इस अस्पताल में सारी सुविधाओं मौजूद हैं. ये अस्पताल वर्तमान में संचालित संयुक्त अस्पताल की जगह लेगा. इसमें ओपीडी के अलावा 52 बैड भी लगाये गये हैं. जिसमें मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
मरीजों के लिए अस्पताल में लिफ्ट से लेकर ग्रीन पार्क की सुविधा भी की गई है. साथ में डॉक्टरों के रहने के लिए भवनों का निर्माण किया जाना अभी शेष है. आरवीएनएल की माने तो 14 जनवरी तक बचे हुए सारे कार्यों को भी पूरा कर लिया जाएगा.