ETV Bharat / state

खटाई में पड़ सकती है श्रीनगर शुद्ध पेयजल योजना, विरोध में उतरे ग्रामीण - श्रीनगर शुद्ध पेयजल योजना

श्रीनगर जल विद्युत परियोजना में पाइप लाइन मोटर पुल के ऊपर से ले जाई जा रही हैं, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों ने पेयजल लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है.

श्रीनगर शुद्ध पेयजल योजना
श्रीनगर शुद्ध पेयजल योजना
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 11:28 AM IST

श्रीनगर: सुपांणा में शुद्ध पेयजल योजना के लिए बिछाई जा रहीं पाइप लाइन योजना खतरे में पड़ सकती है. यहां के ग्रामीण इस योजना के विरोध में उतर आये हैं. सुपाणा और आस-पास लोग पाइप लाइन मोटर पुल के ऊपर से ले जाने पर आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुल के उपर पाइप लाइन बिछाई जाती है तो यहां वाहनों की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

श्रीनगर शुद्ध पेयजल योजना का विरोध.

बता दें कि श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की नहर से श्रीनगर पेयजल योजना के लिए पाइप लाइन से पानी पहुंचाया जाना है, जिसके लिए सुपाणा गांव के पास बने मोटर पुल के उपर से पेयजल लाइन को श्रीनगर तक ले जाया जा रहा है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने इस मामले में कीर्तिनगर तहसील में एक बैठक की. इस मौके पर सुपांणा ग्राम प्रधान प्रतीक्षा स्नेही और सांक्रों क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप भंडारी ने कहा कि ये मोटर पुल सुपांणा सहित आसपास के क्षेत्रों का एकमात्र सहारा है, जिससे बड़े और छोटे वाहनों का आवागमन होता है.

उन्होंने कहा रेलवे के लिए किए जा रहे काम के लिए भी इस पुल का इस्तेमाल होता है. साथ ही चौरास क्षेत्र की जनता ज्यादातर इसी मोटर पुल का इस्तेमाल करती है. पुल के उपर पाइप लाइन बिछने से यहां बड़े वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी. जिसके कारण लोगों को परेशानी होगी.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फायर सीजन को लेकर वन विभाग अलर्ट, वन सरंक्षक ने आम जनता से मांगा सहयोग

ग्रामीणों ने पुल के उपर बिछाई जा रही पेयजल लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की आवाजाही के लिए नए पुल का निर्माण किया जाए. ग्रामीणों ने कहा अगर पुल से जल्द ही पाइप लाइन नहीं हटाई गयी तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

श्रीनगर: सुपांणा में शुद्ध पेयजल योजना के लिए बिछाई जा रहीं पाइप लाइन योजना खतरे में पड़ सकती है. यहां के ग्रामीण इस योजना के विरोध में उतर आये हैं. सुपाणा और आस-पास लोग पाइप लाइन मोटर पुल के ऊपर से ले जाने पर आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुल के उपर पाइप लाइन बिछाई जाती है तो यहां वाहनों की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

श्रीनगर शुद्ध पेयजल योजना का विरोध.

बता दें कि श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की नहर से श्रीनगर पेयजल योजना के लिए पाइप लाइन से पानी पहुंचाया जाना है, जिसके लिए सुपाणा गांव के पास बने मोटर पुल के उपर से पेयजल लाइन को श्रीनगर तक ले जाया जा रहा है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने इस मामले में कीर्तिनगर तहसील में एक बैठक की. इस मौके पर सुपांणा ग्राम प्रधान प्रतीक्षा स्नेही और सांक्रों क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप भंडारी ने कहा कि ये मोटर पुल सुपांणा सहित आसपास के क्षेत्रों का एकमात्र सहारा है, जिससे बड़े और छोटे वाहनों का आवागमन होता है.

उन्होंने कहा रेलवे के लिए किए जा रहे काम के लिए भी इस पुल का इस्तेमाल होता है. साथ ही चौरास क्षेत्र की जनता ज्यादातर इसी मोटर पुल का इस्तेमाल करती है. पुल के उपर पाइप लाइन बिछने से यहां बड़े वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी. जिसके कारण लोगों को परेशानी होगी.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फायर सीजन को लेकर वन विभाग अलर्ट, वन सरंक्षक ने आम जनता से मांगा सहयोग

ग्रामीणों ने पुल के उपर बिछाई जा रही पेयजल लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की आवाजाही के लिए नए पुल का निर्माण किया जाए. ग्रामीणों ने कहा अगर पुल से जल्द ही पाइप लाइन नहीं हटाई गयी तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

Intro:शुद्ध पेयजल योजना के लिए बिछाई जा रहीं पाइप लाइन को सुपाणा मोटर पुल के ऊपर से लाये जाने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हंै। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि पुल में पेयजल लाइन को बिछाया जाता है तो आवागमन कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। Body:विदित है कि श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की नहर से श्रीनगर पेयजल योजना के लिए पानी लाया जायेगा, जिसके लिए सुपाणा गांव के समीप बने मोटर पुल के सहारे पेयजल लाइन के पाइप श्रीनगर पेयजल योजना से जोड़ा जा रहा हैं। लेकिन ग्रामीणों ने इसको लेकर विरोध शुरू कर दिया हैं। इस संदर्भ में शुक्रवार को कीर्तिनगर तहसील सभागार में ग्रामीणों की समस्या को लेकर बैठक आहुत की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुपाणा प्रतिक्षा स्नेही, क्षेत्र पंचायत साक्रो प्रताप भंडारी ने कहा कि सुपाणा सहित आसपास के क्षेत्र के लिए यह एकमात्र पुल हैं। जिसके साहरें यहां बड़े वाहनों का आवागमन रहता है। उन्होने कहा कि रेलवे के लिए किए जा रहें कार्य के लिए भी यहां से ट्रकों का आवागमन रहता हंै। साथ ही चैरास क्षेत्र में क्रशर हैं, जिनके प्रतिदिन कई ट्रक उक्त पुल से होकर गुजरते हैं, यदि पुल से पाइप लाइन बिछाई जाती है तो ट्रकों सहित ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। ग्रामीणों ने पुल में बिछाई जा रही पेयजल लाइन को अन्यंत्र शिफ्ट किए जाने और आवाजाही के लिए नए पुल निर्माण किए जाने की मांग की हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द से पुल से पाइप लाइन नहीं हटाई गयी तो आंदोलन के लिए बाध्य होगे। Conclusion:कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी रज्जा अब्बास ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को टिहरी डीएम को अवगत कराया दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.