श्रीनगर: सुपांणा में शुद्ध पेयजल योजना के लिए बिछाई जा रहीं पाइप लाइन योजना खतरे में पड़ सकती है. यहां के ग्रामीण इस योजना के विरोध में उतर आये हैं. सुपाणा और आस-पास लोग पाइप लाइन मोटर पुल के ऊपर से ले जाने पर आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुल के उपर पाइप लाइन बिछाई जाती है तो यहां वाहनों की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की नहर से श्रीनगर पेयजल योजना के लिए पाइप लाइन से पानी पहुंचाया जाना है, जिसके लिए सुपाणा गांव के पास बने मोटर पुल के उपर से पेयजल लाइन को श्रीनगर तक ले जाया जा रहा है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने इस मामले में कीर्तिनगर तहसील में एक बैठक की. इस मौके पर सुपांणा ग्राम प्रधान प्रतीक्षा स्नेही और सांक्रों क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप भंडारी ने कहा कि ये मोटर पुल सुपांणा सहित आसपास के क्षेत्रों का एकमात्र सहारा है, जिससे बड़े और छोटे वाहनों का आवागमन होता है.
उन्होंने कहा रेलवे के लिए किए जा रहे काम के लिए भी इस पुल का इस्तेमाल होता है. साथ ही चौरास क्षेत्र की जनता ज्यादातर इसी मोटर पुल का इस्तेमाल करती है. पुल के उपर पाइप लाइन बिछने से यहां बड़े वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी. जिसके कारण लोगों को परेशानी होगी.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फायर सीजन को लेकर वन विभाग अलर्ट, वन सरंक्षक ने आम जनता से मांगा सहयोग
ग्रामीणों ने पुल के उपर बिछाई जा रही पेयजल लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की आवाजाही के लिए नए पुल का निर्माण किया जाए. ग्रामीणों ने कहा अगर पुल से जल्द ही पाइप लाइन नहीं हटाई गयी तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.