श्रीनगर: पुलिस ने एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. श्रीनगर में आज एक दंपति का पर्स गोला बाजार में कहीं खो गया था. पर्स में नकदी, एटीएम कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे. दोनों दंपति आनन-फानन में श्रीनगर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज करवाई.
जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन की. कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को पर्स मिल गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पर्स दंपति को लौटा दिया. पर्स मिलने पर दंपति के चेहरे खिल गये. उन्होंने पुलिस का धन्यवाद दिया.
बता दें जवोरी लाल कंडवाल शिक्षा विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. उनका पर्स आज गोला बाजार में कहीं खो गया था. पर्स में 5,260 रुपये नकदी, एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज थे. जिसे पुलिसकर्मियों ने ढूंढकर वापस लौटाया. कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया दंपति पर्स खोने से परेशान थे. उनकी परेशानी को देखते हुए पुलिस ने उनके पर्स को ढूंढने में मदद की.