श्रीनगर: एनआईटी घाट अलकनन्दा नदी किनारे शव दाह में पहुंचे एक व्यक्ति का पैर अचानक फिसल गया. जिसके कारण वह नदी में गिर गया. जिसके बाद वह नदी के तेज बहाव में बहने लगा. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस ने रस्सियों के सहारे नदी में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला.
घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बलवीर सिंह ग्राम भिगली तल्ली पौड़ी गढ़वाल का रहने है. वह श्रीनगर अपने परिचित के शव दाह में शामिल होने यहां पहुंचा था. तभी घाट पर उसका पैर फिसल गया. जिसके कारण वह नदी की तेज धारा में बह गया.
पढ़ें- Chardham Yatra: श्रद्धालुओं की संख्या 23.40 लाख के पार, अब तक 191 यात्रियों की मौत
श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया एनआईटी घाट के पास एक व्यक्ति के बहने की सूचना मिली. जिसके बाद बिना देर किये गये जल पुलिस व रेगुलर पुलिस को घटनास्थल भेजा गया. जिसके बाद बमुश्किल बलवीर को नदी से सकुशल बाहर निकाला गया.