श्रीनगर: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल में चोरी का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में अस्पताल में कार्यरत दो वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. वहीं, दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जल्द जेल भेज दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज की इंटर्न डॉक्टर शिवांगी जोशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह अस्पताल में अपने वार्ड में ड्यूटी दे रही थी. तो उन्होंने पास में ही अपना पर्स रखा हुआ था. वहीं, जब वह किसी मरीज को देखकर वापस वॉर्ड में लौटी तो उनके पर्स की चेन खुली हुई थी और पर्स से 800 रुपये की नकदी और एटीएम कार्ड गायब था.
पढ़ें- मतदान के दिन चंपावत से गायब रहे कांग्रेस लीडर, ऐसे तो सत्ता का रास्ता भूल जाएगी पार्टी !
वहीं, जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो चोरी की घटना में अस्पताल में ही तैनात दो वार्ड ब्वॉय की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया. श्रीनगर थाना एसएसआई सतोष पैथवाल ने बताया कि इस मामले में अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के रूप में तैनात गोपाल सिंह निवासी तूनेटा रुद्रप्रयाग और कृष्ण कुमार यादव निवासी अलवर, राजस्थान को हिरासत में लिया गया है.
उधर, दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी दोनों वार्ड व्वॉय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अग्रिम आदेश तक अस्पताल से सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही इस संबंध में मेडिकल कॉलेज ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.