ETV Bharat / state

श्रीनगर में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, लक्सर पुलिस ने गोवंश के साथ एक को पकड़ा - Srinagar 10 thousand prize crook arrested

श्रीनगर पुलिस ने 10 हजाई के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों का एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे उड़ा लेता था. वहीं, लक्सर पुलिस ने गोवंश के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 9:38 PM IST

श्रीनगर: एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है. आरोप है कि ये बदमाश लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर उन्हें लाखों का चूना लगाया करता था. वहीं, दूसरी ओर लक्सर पुलिस ने ऑटो से गोवंश को ले जाने के क्रम में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि एक आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है, जो वारदात को अंजाम देने जा रहा था.

बता दें कि श्रीनगर पुलिस ने प्रदेश के कई जनपदों सहित अन्य राज्यों में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले से ही कई थानों में मामला दर्ज है. आरोपी हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने जा रही है.

बता दें कि 21 अक्टूबर 2022 को कमलेश्वर निवासी बबीता देवराड़ी पुत्री बंशीधर देवराड़ी ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर 2022 को अज्ञातों ने उसका एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से 37,000 रुपये निकाल लिए. तहरीर पर कोतवाली श्रीनगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रणवीर रमोला को दी गई थी.

विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि अभियुक्त रवि पुत्र भोपा, निवासी जगदीश नगर, कॉलोनी हांशी हरियाणा पूर्व में इस तरह के कई मामलों से जुड़ा हुआ है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले पंजीकृत है. जिस पर कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने आरोपी को रुद्रप्रयाग से पकड़ लिया. कोतवाल श्रीनगर रवि सैनी ने बताया आरोपी के खिलाफ एसएसपी पौड़ी ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा था. जिसे 8 अप्रैल को रुद्रप्रयाग से गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं, लक्सर कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ऑटो में गाय को गोकशी के लिए ले जा रहा है. सूचना मिलते ही सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टेम्पू की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दारोगा मनोज नौटियाल ने बताया टेम्पू में एक गाय को बांधकर ले जाया जा रहा था. मामले में पुलिस ने टेम्पू चालक को पकड़ लिया है. साथ ही गाय को बंधन मुक्त कराया गया है.

मनोज नौटियाल ने बताया आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम उपेंद्र उर्फ मोहित पुत्र सतपाल निवासी प्रतापपुर कोतवाली लक्सर बताया है. साथ ही उसने बताया कि उसने यह गाय अपने साथी शमशाद करणपुरिया के साथ मिलकर पकड़ी थी. जिसे वह लंढौरा ले जा रहे थे. उसने बताया उसका साथी लंढौरा में ही है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: चरस और स्मैक के साथ दो छात्र गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

वहीं लक्सर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी अनुसार लक्सर कोतवाली के पुलिसकर्मी ध्वज वीर सिंह अपने साथी के साथ गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने एक युवक को संदिग्ध दिखने पर रोका. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित पुत्र विनोद कुमार निवासी केशवनगर बताया है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया फरार आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वही, चाकू के साथ गिरफ्तार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जिसको मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.

श्रीनगर: एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है. आरोप है कि ये बदमाश लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर उन्हें लाखों का चूना लगाया करता था. वहीं, दूसरी ओर लक्सर पुलिस ने ऑटो से गोवंश को ले जाने के क्रम में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि एक आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है, जो वारदात को अंजाम देने जा रहा था.

बता दें कि श्रीनगर पुलिस ने प्रदेश के कई जनपदों सहित अन्य राज्यों में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले से ही कई थानों में मामला दर्ज है. आरोपी हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने जा रही है.

बता दें कि 21 अक्टूबर 2022 को कमलेश्वर निवासी बबीता देवराड़ी पुत्री बंशीधर देवराड़ी ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर 2022 को अज्ञातों ने उसका एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से 37,000 रुपये निकाल लिए. तहरीर पर कोतवाली श्रीनगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रणवीर रमोला को दी गई थी.

विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि अभियुक्त रवि पुत्र भोपा, निवासी जगदीश नगर, कॉलोनी हांशी हरियाणा पूर्व में इस तरह के कई मामलों से जुड़ा हुआ है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले पंजीकृत है. जिस पर कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने आरोपी को रुद्रप्रयाग से पकड़ लिया. कोतवाल श्रीनगर रवि सैनी ने बताया आरोपी के खिलाफ एसएसपी पौड़ी ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा था. जिसे 8 अप्रैल को रुद्रप्रयाग से गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं, लक्सर कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ऑटो में गाय को गोकशी के लिए ले जा रहा है. सूचना मिलते ही सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टेम्पू की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दारोगा मनोज नौटियाल ने बताया टेम्पू में एक गाय को बांधकर ले जाया जा रहा था. मामले में पुलिस ने टेम्पू चालक को पकड़ लिया है. साथ ही गाय को बंधन मुक्त कराया गया है.

मनोज नौटियाल ने बताया आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम उपेंद्र उर्फ मोहित पुत्र सतपाल निवासी प्रतापपुर कोतवाली लक्सर बताया है. साथ ही उसने बताया कि उसने यह गाय अपने साथी शमशाद करणपुरिया के साथ मिलकर पकड़ी थी. जिसे वह लंढौरा ले जा रहे थे. उसने बताया उसका साथी लंढौरा में ही है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: चरस और स्मैक के साथ दो छात्र गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

वहीं लक्सर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी अनुसार लक्सर कोतवाली के पुलिसकर्मी ध्वज वीर सिंह अपने साथी के साथ गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने एक युवक को संदिग्ध दिखने पर रोका. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित पुत्र विनोद कुमार निवासी केशवनगर बताया है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया फरार आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वही, चाकू के साथ गिरफ्तार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जिसको मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.