ETV Bharat / state

श्रीनगर: गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग, बच्चों का स्कूल जाना हुआ दूभर

प्रदेश  में गुलदार की धमक लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे मानव और वन्य जीवों का यह संघर्ष में इजाफा हुआ है. जिससे लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं.

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 2:58 PM IST

etv bharat
गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा

श्रीनगर: प्रदेश में गुलदार की धमक लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे मानव और वन्य जीवों का यह संघर्ष में इजाफा हुआ है. वहीं श्रीनगर से सटे कीर्तिनगर देवप्रयाग ब्लॉक में पिछले 2 माह से गुलदारों की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. वहीं माणिकनाथ रेंज में अब तक गुलदार दो लोगों को निवाला बना चुका है.

गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा

बता दें कि श्रीनगर से सटे कीर्तिनगर देवप्रयाग ब्लॉक में गुलदार की दहशत लगातार बनी हुई है. वहीं वन विभाग के माणिकनाथ रेंज में कुछ समय पूर्व में गुलदार ने दो लोगों को अपना निवाला बनाया था. जिस पर वन विभाग ने शूटरों की मदद से आदमखोर गुलदार को मार गिराया था. लेकिन इस घटना के बाद भी इलाके में बढ़ी गुलदारों की संख्या लोग काफी सहमे हुए हैं. इसके साथ ही वन विभाग रेंज के ग्वाड़, धारी, डांगचोरा, दुगड्डा, सिन्धरी, खोला, और देवप्रयाग के इलाकों में अब भी गुलदार सक्रिय है. वहीं सिलगांव में स्कूल जा रहें बच्चों को दोपहर में गुलदार दिखाई दिया, जिससे बच्चे स्कूल जाने से भी कतरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बर्फ पर फिसलने से गुलदार की मौत, सभी अंग सुरक्षित

वही वन रेंजर अधिकारी डी एस पुंडीर ने कहा कि गुलदारों के मानव बस्तियों में जाने की घटनाएं बढ़ी हैं. जिसके लिए विभाग ने भी अपनी तैयारी की हुई है. ब्लॉक स्तर पर विभाग द्वारा नियमित गश्त के साथ रैपिड रेस्क्यू टीम का भी गठन किया गया है. इसके साथ ही वन विभाग गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहा है. वहीं अन्य दिनों की अपेक्षा गश्त बढ़ाई गई है.

श्रीनगर: प्रदेश में गुलदार की धमक लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे मानव और वन्य जीवों का यह संघर्ष में इजाफा हुआ है. वहीं श्रीनगर से सटे कीर्तिनगर देवप्रयाग ब्लॉक में पिछले 2 माह से गुलदारों की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. वहीं माणिकनाथ रेंज में अब तक गुलदार दो लोगों को निवाला बना चुका है.

गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा

बता दें कि श्रीनगर से सटे कीर्तिनगर देवप्रयाग ब्लॉक में गुलदार की दहशत लगातार बनी हुई है. वहीं वन विभाग के माणिकनाथ रेंज में कुछ समय पूर्व में गुलदार ने दो लोगों को अपना निवाला बनाया था. जिस पर वन विभाग ने शूटरों की मदद से आदमखोर गुलदार को मार गिराया था. लेकिन इस घटना के बाद भी इलाके में बढ़ी गुलदारों की संख्या लोग काफी सहमे हुए हैं. इसके साथ ही वन विभाग रेंज के ग्वाड़, धारी, डांगचोरा, दुगड्डा, सिन्धरी, खोला, और देवप्रयाग के इलाकों में अब भी गुलदार सक्रिय है. वहीं सिलगांव में स्कूल जा रहें बच्चों को दोपहर में गुलदार दिखाई दिया, जिससे बच्चे स्कूल जाने से भी कतरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बर्फ पर फिसलने से गुलदार की मौत, सभी अंग सुरक्षित

वही वन रेंजर अधिकारी डी एस पुंडीर ने कहा कि गुलदारों के मानव बस्तियों में जाने की घटनाएं बढ़ी हैं. जिसके लिए विभाग ने भी अपनी तैयारी की हुई है. ब्लॉक स्तर पर विभाग द्वारा नियमित गश्त के साथ रैपिड रेस्क्यू टीम का भी गठन किया गया है. इसके साथ ही वन विभाग गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहा है. वहीं अन्य दिनों की अपेक्षा गश्त बढ़ाई गई है.

Intro:प्रदेस के मैदानी से लेकर पहाड़ी छेत्रो में आवासीय कालोनियों में जंगली जानवरों की चहल कदमी कुछ वर्सो में बढ़ गयी है जिससे मानव और जंगली जानवरों में आपसी सघर्ष की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है।श्रीनगर से सटे कीर्तिनगर देवप्रयाग ब्लॉक में पुछले 2 माह से गुलदारों की दहसत बनी हुई है।पूर्व में माणिकनाथ रेंज में अब तक गुलदार दो लोगो को अपने मुह का निवाला बना चुका है।Body:श्रीनगर से सटे कीर्तिनगर देवप्रयाग ब्लॉक में गुलदार की दहसत लगतार बनी हुई है।वन विभाग के माणिकनाथ रेंज पूर्व में गुलदार ने दो लोगो को अपना निवाला भी बनाया जिसपर वन विभाग ने सूटरो की मदद से आदमखोर गुलदार को मार गिराया था ।लेकिन इस घटना के बाद भी इलाके में गुलदारों की बढ़ी सख्या लोगो मे डर पैदा किये हुए है।रेंज के ग्वाड़, धारी,डांगचोरा,दुगड्डा, सिन्धरी, खोला,देवप्रयाग के इलाकों में अब भी गुलदार सक्रिय है।सिलगांव में तो स्कूल जा रहे बच्चे को भरी दोपहरी में गुलदार दिखाई पड़ा जिससे बच्चे स्कूल जाने से भी कतरा रहे है।Conclusion:वही वन विभाग का भी मानना है कि गुलदारों के मानव बस्ती में जाने की घटनाये बढ़ी है जिसके लिए विभाग ने भी अपनी तैयारी की हुई है ब्लॉक स्तर पर विभाग द्वारा नियमित गस्ती के साथ रेपिड रेस्क़यो फोर्स का भी गठन किया है वही विभाग गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक भी कर रहा है माणिक नाथ रेंज के रेंज अधिकारी ड़ी एस पुंडीर ने बताया कि विभाग स्कूलो में जाकर भी बच्चो को अवेयर कर रहा है वही ओर दिनों की अपेक्छा गस्ती बढ़ा दी गयी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.