ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की OPD में बदलाव, 5 डॉक्टर समेत 18 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

पौड़ी जिले में कोरोना केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है. लिहाजा, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बदलाव किया गया है. अब रोस्टर के हिसाब मरीजों का इलाज होगा.

Srinagar Medical College
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 6:29 PM IST

श्रीनगरः उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. पौड़ी जिले में भी तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. आज की बात करें तो 253 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि, श्रीनगर में 5 डॉक्टर समेत 18 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, कोरोना के चलते श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी (OPD) में बदलाव किया गया है. ऐसे में सामान्य मरीजों को रोस्टर के हिसाब से देखा जाएगा.

बता दें कि पौड़ी जिले में अभी भी 1600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. आज दुगड्डा ब्लॉक में सबसे ज्यादा 126 मामले दर्ज किए गए, जबकि, खिर्सू ब्लॉक में 33 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भी कोविड अपने पैर पसार रहा है. आज मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों समेत कुल 18 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित महिला पुलिसकर्मी की मौत, पिथौरागढ़ में 463 एक्टिव केस

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बीच अब ओपीडी (Out patient department) में बदलाव किया गया है. अब रोटेशन के हिसाब से ओपीडी को खोला जाएगा. नए ओपीडी के शेड्यूल के अनुसार सोमवार, बुधवार, शुक्रवार के दिन जनरल मेडिसिन विभाग, अस्थि रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, बाल रोग विभाग, दंत रोग विभाग, मनोरोग विभाग, पीएमआर विभाग खोला जाएगा.

वहीं, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को जरनल सर्जरी विभाग, टीवी चेस्ट विभाग, ईएनटी विभाग, स्त्री प्रसूता रोग विभाग, चर्म रोग विभाग, रेडियो थरैपी विभाग खोले जाएंगे. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि हर दिन मेडिकल कॉलेज में कोविड के मामलों में वृद्धि हो रही थी. जिसके कारण स्टाफ पॉजिटिव हो रहा था. जिसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने नए रोटेशन को अपीडी के लिए सुचारू किया है.

श्रीनगरः उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. पौड़ी जिले में भी तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. आज की बात करें तो 253 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि, श्रीनगर में 5 डॉक्टर समेत 18 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, कोरोना के चलते श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी (OPD) में बदलाव किया गया है. ऐसे में सामान्य मरीजों को रोस्टर के हिसाब से देखा जाएगा.

बता दें कि पौड़ी जिले में अभी भी 1600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. आज दुगड्डा ब्लॉक में सबसे ज्यादा 126 मामले दर्ज किए गए, जबकि, खिर्सू ब्लॉक में 33 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भी कोविड अपने पैर पसार रहा है. आज मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों समेत कुल 18 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित महिला पुलिसकर्मी की मौत, पिथौरागढ़ में 463 एक्टिव केस

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बीच अब ओपीडी (Out patient department) में बदलाव किया गया है. अब रोटेशन के हिसाब से ओपीडी को खोला जाएगा. नए ओपीडी के शेड्यूल के अनुसार सोमवार, बुधवार, शुक्रवार के दिन जनरल मेडिसिन विभाग, अस्थि रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, बाल रोग विभाग, दंत रोग विभाग, मनोरोग विभाग, पीएमआर विभाग खोला जाएगा.

वहीं, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को जरनल सर्जरी विभाग, टीवी चेस्ट विभाग, ईएनटी विभाग, स्त्री प्रसूता रोग विभाग, चर्म रोग विभाग, रेडियो थरैपी विभाग खोले जाएंगे. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि हर दिन मेडिकल कॉलेज में कोविड के मामलों में वृद्धि हो रही थी. जिसके कारण स्टाफ पॉजिटिव हो रहा था. जिसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने नए रोटेशन को अपीडी के लिए सुचारू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.