श्रीनगर: मानव उत्थान सेवा समिति श्रीकोट द्वारा जरूरतमंद मजदूरों व स्थानीय लोगों को राहत सामग्री भेट की गयी. वहीं, इस मौके पर लोगों को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया गया. श्रीकोट में मानव उत्थान सेवा समिति ने महात्मा शालिनी बाई के नेतृत्व में लोगों ने पहले तो श्रीकोट नगर में जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार की और फिर उन्हें खाद्य समाग्री, मास्क आदि भेट किए गए.
बता दें, पहले दिन करीब 40 लोगों को खाद्य सामग्री बांटी गई. महात्मा शालिनी बाई ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, इसके लिए समिति से जुड़े हुए लोगों की मदद ली जा रही है और नगर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूख न रहे इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़े- लॉकडाउन 3.0ः 23794 प्रवासी पहुंचे उत्तराखंड, 6378 लोगों को राज्य से भेजा गया
वहीं, उन्होंने बताया कि श्रीनगर के साथ ही पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग के दूरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी संस्था द्वारा राहत सामग्री भेंट की गयी है. इस मौके पर महात्मा भगवती बाई, प्रकाश आदि ने सहयोग दिया.