पौड़ी: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे सड़क हादसों को रोकने और तेज रफ्तार पर नियंत्रण रखने के लिए परिवहन विभाग की ओर से लगातार सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सभी लोगों को जागरुक किया जा रहा है, कि लोग अपने वाहन की गति पर नियंत्रण रखें. साथ ही जो गति नियंत्रण यंत्र वाहन में लगवाए जा रहे हैं, उनका कनेक्शन न हटाए जाने की हिदायत दी जा रही है. इसके साथ ही जिन लोगों ने यह यंत्र अपने वाहन में नहीं लगाए हैं, उन्हें परिवहन विभाग की ओर से जल्द से जल्द यंत्रों को लगवाने के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: हरिद्वारः लिटरेचर फेस्टिवल में 'गीता संवाद' कार्यक्रम आयोजन, जीवन का बताया सार
बता दें कि वाहन में यंत्र न लगा होने पर उन सभी वाहन चालकों का चालन किया जा रहा है. वहीं रविवार को भी परिवहन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से की गई चेकिंग में तीन वाहनों के चालान किए गए. परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक प्राविधिक विकास कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए उनकी ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का लोग पालन करें, साथ ही वाहनों पर लगने वाले गति नियंत्रक यंत्र का भी प्रयोग करें. चालक की ओर से कंपनी द्वारा लगाए गए इस यंत्र को हटाकर वाहन चलाए जाने पर दंड वसूला जा रहा है.