ETV Bharat / state

सफाई मिशन पर निकले 'सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट', चारधाम यात्रा से पहले दिया संदेश - Soldier of Environment cleaning Srinagar

श्रीनगर के 'सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट' ने चारधाम यात्रा से पहले अपना काम शुरू कर दिया है. शहर की ये युवा टीम सफाई पर निकल पड़े हैं. इन युवाओं ने चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों से भी कूड़ा न फैलाने की अपील की है.

soldier-of-environment-cleaning-in-srinagar
सफाई के मिशन पर निकले 'सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट'
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 10:10 AM IST

श्रीनगर: प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर सरकार से लेकर आम जनता तक तैयारियों में जुटी हुई है. होटल संचालक जहां होटलों को चमकाने में लगे हैं, तो वहीं प्रशासनिक अमला ट्रैफिक से लेकर तमाम व्यवस्थाओ में जुटाने की कोशिशों में व्यस्त है. वहीं, श्रीनगर के 'सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट' भी शहर के साथ-साथ पर्यावरण और प्रकृति को साफ-सुथरा रखने के लिए मैदान में उतर गये हैं.

श्रीनगर गढ़वाल के 'सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट' जगह-जगह जाकर कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं. ये युवा खुद को एनवायरमेंट का सोल्जर बताते हैं. वे दिन रात इसके लिए काम भी करते हैं. सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट के सदस्य सुमन जोशी बताते है कि वे दो टाइम शहर भर में जगह-जगह पड़े कूड़े को उठाने का काम करते हैं. अमूमन उनके दिन की शुरूआत श्रीनगर के घाटों, घूमने फिरने की जगहों से कूड़ा उठाने से होती है. वे शहर के हर उस हिस्से में जाने की कोशिश करते हैं जहां कूड़ा फैला हो.

सफाई मिशन पर निकले 'सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट'.

पढ़ें- रुड़की: जलालपुर के लोगों बताया- कैसे भड़की हिंसा, कहां से हुआ पथराव, अब तक 6 गिरफ्तार

जोशी बताते हैं कि शुरु-शुरु में लोग उन्हें नहीं समझते थे, मगर बदलते वक्त और उनके काम को देखते हुए अब लोग उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. सुमन जोशी ने बताया वे जो कूड़ा बेचते हैं उससे वे बच्चों के लिए कॉपी-किताब, स्टेशनरी की चीजें खरीदकर जरुरतमंद बच्चों को देते हैं.

पढ़ें- जलालपुर हिंसा पर संतों का अल्टीमेटम, 'आरोपियों के घर नहीं चला बुलडोजर तो बुलाएंगे धर्म संसद'

सुमन जोशी ने बताया उत्तराखंड में अब चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख करेंगे. वे बताते हैं पर्यटक ना चाहते हुए भी पहाड़ों में काफी कूड़ा फैलाते हैं. उन्होंने चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों से कूड़ा न फैलाने की अपील की है.

श्रीनगर: प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर सरकार से लेकर आम जनता तक तैयारियों में जुटी हुई है. होटल संचालक जहां होटलों को चमकाने में लगे हैं, तो वहीं प्रशासनिक अमला ट्रैफिक से लेकर तमाम व्यवस्थाओ में जुटाने की कोशिशों में व्यस्त है. वहीं, श्रीनगर के 'सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट' भी शहर के साथ-साथ पर्यावरण और प्रकृति को साफ-सुथरा रखने के लिए मैदान में उतर गये हैं.

श्रीनगर गढ़वाल के 'सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट' जगह-जगह जाकर कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं. ये युवा खुद को एनवायरमेंट का सोल्जर बताते हैं. वे दिन रात इसके लिए काम भी करते हैं. सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट के सदस्य सुमन जोशी बताते है कि वे दो टाइम शहर भर में जगह-जगह पड़े कूड़े को उठाने का काम करते हैं. अमूमन उनके दिन की शुरूआत श्रीनगर के घाटों, घूमने फिरने की जगहों से कूड़ा उठाने से होती है. वे शहर के हर उस हिस्से में जाने की कोशिश करते हैं जहां कूड़ा फैला हो.

सफाई मिशन पर निकले 'सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट'.

पढ़ें- रुड़की: जलालपुर के लोगों बताया- कैसे भड़की हिंसा, कहां से हुआ पथराव, अब तक 6 गिरफ्तार

जोशी बताते हैं कि शुरु-शुरु में लोग उन्हें नहीं समझते थे, मगर बदलते वक्त और उनके काम को देखते हुए अब लोग उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. सुमन जोशी ने बताया वे जो कूड़ा बेचते हैं उससे वे बच्चों के लिए कॉपी-किताब, स्टेशनरी की चीजें खरीदकर जरुरतमंद बच्चों को देते हैं.

पढ़ें- जलालपुर हिंसा पर संतों का अल्टीमेटम, 'आरोपियों के घर नहीं चला बुलडोजर तो बुलाएंगे धर्म संसद'

सुमन जोशी ने बताया उत्तराखंड में अब चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख करेंगे. वे बताते हैं पर्यटक ना चाहते हुए भी पहाड़ों में काफी कूड़ा फैलाते हैं. उन्होंने चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों से कूड़ा न फैलाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.