पौड़ी: अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में हलचल तेज हो गई है. भूमि पूजन से पहले विहिप कार्यकर्ताओं ने पौड़ी के फलस्वाड़ी स्थित सीता माता मंदिर और देवल स्थित लक्ष्मण मंदिर की पवित्र मिट्टी को एकत्रित किया है. दोनों मंदिरों की मिट्टी को लेकर अयोध्या ले जाया जाएगा, जहां राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में उन्हें शामिल किया जाएगा.
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह असवाल ने बताया कि करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है. पौड़ी के कोट ब्लॉक में भी मां सीता और लक्ष्मण जी का पौराणिक मंदिर है. इन मंदिरों से पवित्र मिट्टी एकत्र कर अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए भेजा जाएगा. जहां भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण हो रहा है, वहां मां सीता और लक्ष्मण का होना भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें: चमोली: बदरी धाम सहित तीन प्रयागों की जल-मिट्टी लेकर रवाना हुए विहिप कार्यकर्ता
सीता मां ने फलस्वाड़ी गांव में ली थी भू-समाधि
मान्यता है कि सीता माता ने फलस्वाड़ी गांव में भू-समाधि ली थी. मान्यता है कि यहां पर सीता माता का मंदिर भी था और बाद में वह भी धरती में समा गया था. फलस्वाड़ी, कोटसाड़ा और देवल गांव के ग्रामीण हर साल नवंबर में भू-समाधि दिवस को मंसार मेले के रूप में मनाते हैं.