ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही जमकर धज्जियां

प्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी तरफ पौड़ी जिले के कोटद्वार के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है. यहां वैक्सीनेशन के लिए आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

Social distancing in the vaccine vaccination centers is fiercely flying
वैक्सीन टीकाकरण सेंटरों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही जमकर धज्जियां
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 3:20 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन दिनों कोविड वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बेस चिकित्सालय से लेकर अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सेंटर बनाया है. लेकिन कोविड-19 की गाइडलाइन जारी करने वाला स्वास्थ्य विभाग ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भूल गया. वैक्सीनेशन के नाम पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को दावत दे रहा है. यह मामला किसी एक टीकाकरण सेंटर का नहीं है यह सभी टीकाकरण सेंटर में देखा जा रहा है. कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम इस भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भूल रही है.

वैक्सीन सेंटर्स में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं की जा रही है. अगर वैक्सीन टीकाकरण सेंटर में कोई महिला या पुरुष संक्रमित आता है तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के पास उसकी जांच करने के लिए कोई उपकरण नहीं हैं. इसके चलते ही कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बना हुआ है.
पढ़े: टिहरी नर्सिंग कॉलेज में कोरोना संक्रमित छात्रों का आंकड़ा पहुंचा 129, प्रिंसिपल करेंगे मॉनिटरिंग

सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा से जब फोन पर पूरे मामले पर जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम तो वैक्सीनेशन करती है. बाकी काम प्रशासन का है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी विभागों को व्यवस्था बनाने के लिए पत्र भेजा गया है. लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रशासन के द्वारा व्यवस्था नहीं की जा रही है.

कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन दिनों कोविड वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बेस चिकित्सालय से लेकर अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सेंटर बनाया है. लेकिन कोविड-19 की गाइडलाइन जारी करने वाला स्वास्थ्य विभाग ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भूल गया. वैक्सीनेशन के नाम पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को दावत दे रहा है. यह मामला किसी एक टीकाकरण सेंटर का नहीं है यह सभी टीकाकरण सेंटर में देखा जा रहा है. कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम इस भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भूल रही है.

वैक्सीन सेंटर्स में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं की जा रही है. अगर वैक्सीन टीकाकरण सेंटर में कोई महिला या पुरुष संक्रमित आता है तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के पास उसकी जांच करने के लिए कोई उपकरण नहीं हैं. इसके चलते ही कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बना हुआ है.
पढ़े: टिहरी नर्सिंग कॉलेज में कोरोना संक्रमित छात्रों का आंकड़ा पहुंचा 129, प्रिंसिपल करेंगे मॉनिटरिंग

सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा से जब फोन पर पूरे मामले पर जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम तो वैक्सीनेशन करती है. बाकी काम प्रशासन का है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी विभागों को व्यवस्था बनाने के लिए पत्र भेजा गया है. लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रशासन के द्वारा व्यवस्था नहीं की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.