श्रीनगर: कोतवाली पुलिस श्रीनगर ने बुघाणी मार्ग आम्रकुंज तिराहा के समीप चेकिंग के दौरान एक युवक से 5.05 ग्राम स्मैक बरामद की. युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है. बरामद स्मैक की कीमत 70 हजार रूपए बताई जा रही है.
कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि बुघाणी रोड पर आम्रकुंज तिराहा के समीप गश्त के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध युवक नजर आया. जिसकी चेकिंग करने पर 5.05 ग्राम स्मैक के साथ इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया. बरामद माल की कीमत करीब 70 हजार आंकी गई है. उन्होंने बताया आरोपी शक्ति सिंह ठाकुर भुजेवाला, थाना-विकासनगर जनपद देहरादून का रहने वाला है.
पढ़ें- दुबई से लौटे महाराज, बोले- जल्द आएगा अरब से इन्वेस्टमेंट, चारधाम यात्रा पर कही ये बात
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सेलाकुई देहरादून से अवैध स्मैक खरीदता है और श्रीनगर क्षेत्र में फुटकर के रूप में स्मैक को बेचने का काम करता है. पूर्व में भी वह विकासनगर कोतवाली देहरादून से दो बार अवैध स्मैक की बिक्री करने के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है.