पौड़ी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. पौड़ी के रिखणीखाल ब्लॉक की रहने वाली शालिनी बलौदी अपने जनपद में सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य के रूप विजय हुई हैं. शालिनी की उम्र 21 साल 9 महीने और 12 दिन है. विजयी होने के बाद शालिनी आज अपना प्रमाण पत्र लेने पौड़ी पहुंची. जहां ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए शालिनी ने क्षेत्रीय मुद्दों पर काम करने की बात कही.
शालिनी ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया है. देखा है कि यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं. शालिनी ने कहा कि गांव में रोजगार देने के लिए लघु उद्योग व अन्य योजनाओं की मदद से क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिया जाएगा. साथ ही सड़क पानी और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं भी क्षेत्र में मुहैया करवाई जाएंगी.
पढ़ें: उत्तराखंड में जंगलों के बीच बसी है लक्ष्मण की तपोस्थली, मेघनाथ की हत्या के बाद यहां किया था तप
शालिनी के परिजन रविंद्र ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से उन्होंने काफी अच्छे मतों से विजय प्राप्त की है. क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं. जो भी क्षेत्र की समस्याएं हैं उनका जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा और जो योजनाएं लंबे समय से रुकी हुई हैं उन पर गति देने का काम किया जाएगा.