श्रीनगर: पौड़ी जनपद में केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगता नजर आ रहा है. शहर के सार्वजनिक शौचालय का बदबूदार पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे नगर पालिका के ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं. साथ ही यहां के स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस अड्डे के निर्माण के दौरान नगर पालिका ने कुछ शौचालयों के पिट तुड़वा दिए, जिससे अब महज 4 फीट के पिट ही बचे हैं, जिससे अब बदबूदार पानी ओवरफलो होकर नालियों और सड़कों पर बह रहा है. इससे शहर में बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. इस समस्या के समाधान के लिए पालिका के अधिकारियों से कई बार कहा गया है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.
पढ़ें- ऑनलाइन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप के नाम पर देहरादून वासी से ठगे 10 लाख, बिहार से दो गिरफ्तार
इस मामले में नगर पालिका के अधीशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि सीवर की रोकथाम के लिये प्रयास किए जा रहे हैं. नगर पालिका की टीम को मौके पर भेजा है. इस ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिये भी कार्य किए जा रहे हैं.