कोटद्वार: लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खंड नैनीडांडा में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में कई यात्री घायल हो गये हैं. कोटद्वार दुगड्डा धुमाकोट रामनगर राजमार्ग में नैनीडांडा हल्दूखाल के बीच कांडी बैंड के पास ये हादसा हुआ. रामनगर यूजर बस सेवा और मैक्स वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई.
बस और मैक्स की टक्कर: रामनगर यूजर बस सेवा रिखणीखाल से रामनगर जा रही थी. उसी समय नैनीडांडा हल्दूखाल के पास कांडी बैंड के पास उसकी मैक्स से भिड़ंत हो गई. बस और मैक्स वाहन की भिड़ंत में दोनों वाहनों में यात्रा कर रहे यात्री घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नैनीडांडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने जांच उपचार के उपरांत सभी घायलों को डिस्चार्ज कर दिया.
बस और मैक्स की टक्कर में कई यात्री घायल: शुक्रवार सुबह नौ बजे रामनगर यूजर बस सेवा रिखणीखाल से रामनगर के लिए रवाना हुई. अभी बस कांडी बैंड ही पहुंची थी कि अचानक धुमाकोट से आ रहे मैक्स वाहन के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर में कई यात्री घायल हो गए. दोनों वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.
उपचार के बाद यात्रियों को किया डिस्चार्ज: दो वाहनों की टक्कर होते ही वहां चीख पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोग राहत और बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़े. आनन फानन में घायल यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. उपचार के बाद सभी यात्रियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. यात्रियों ने बताया कि दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे. वाहनों की रफ्तार तेज होने से दोनों वाहनों की आपस में आमने-सामने की टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो घायल