ETV Bharat / state

उत्तराखंडः 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 3 की मौत, 21 घायल

पौड़ी के सतपुली पोखड़ा मोटर मार्ग कबरा गांव के पास जीएमओयू की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में चालक और एक किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बस हादसे में तीन की मौत.
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 8:02 PM IST

कोटद्वार: बीरोंखाल से कोटद्वार जा रही बस रीठाखाल के पास हादसे का शिकर हो गई. 300 मीटर गहरी खाई में गिरने के कारण हादसे में एक किशोरी सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त बस में कुल 24 लोग सवार थे. वहीं, 21 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बस हादसे में तीन की मौत.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव शुरू कर दिया. सभी घायलों और मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सतपुली भेजा गया है.

पढ़ें: मुफ्ती रईस के खिलाफ FIR, मॉब लिंचिंग को लेकर दिया था भड़काऊ भाषण

कोटद्वार उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली और हंस कल्‍चरल सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायलों में से 8 को उपचार के लिए कोटद्वार लाया गया. एसडीएम ने बताया कि एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है.

इस हादसे में बस चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से जानकारी के अनुसार बस को ड्रिंक एंड ड्राइविंग के मामले में पहले भी सीज किया जा चुका है.

घायलों की सूची

  • पंचम सिंह, 29 वर्ष
  • कुलदीप सिंह गुसाईं, 50 वर्ष
  • रंजीत सिंह, 9 वर्ष
  • सरवन सिंह, वर्ष
  • रिहान, 18 वर्ष
  • रामेश्वर प्रसाद, 22 वर्ष
  • साबर सिंह, 34 वर्ष
  • मुकेश लखेरा, 34 वर्ष (वाहन मालिक), दुगड्डा
  • दिलबर सिंह, 15 वर्ष
  • भगत सिंह, 57 वर्ष, बीरोंखाल
  • अनु, 27, देहरादून
  • सतीश सिंह, 20 वर्ष
  • ज्योति राय पत्नी परविंदर राय, सिम्बलचौड
  • ओमप्रकाश पुत्र मुरारी, 26 वर्ष, पोखरा
  • आशीष पुत्र कुमार सिंह, 28 वर्ष, रिठाखाल
  • सादर देवी
  • हेम पाल सिंह
  • उमरा देवी
  • आशा देवी आरती

कोटद्वार: बीरोंखाल से कोटद्वार जा रही बस रीठाखाल के पास हादसे का शिकर हो गई. 300 मीटर गहरी खाई में गिरने के कारण हादसे में एक किशोरी सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त बस में कुल 24 लोग सवार थे. वहीं, 21 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बस हादसे में तीन की मौत.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव शुरू कर दिया. सभी घायलों और मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सतपुली भेजा गया है.

पढ़ें: मुफ्ती रईस के खिलाफ FIR, मॉब लिंचिंग को लेकर दिया था भड़काऊ भाषण

कोटद्वार उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली और हंस कल्‍चरल सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायलों में से 8 को उपचार के लिए कोटद्वार लाया गया. एसडीएम ने बताया कि एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है.

इस हादसे में बस चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से जानकारी के अनुसार बस को ड्रिंक एंड ड्राइविंग के मामले में पहले भी सीज किया जा चुका है.

घायलों की सूची

  • पंचम सिंह, 29 वर्ष
  • कुलदीप सिंह गुसाईं, 50 वर्ष
  • रंजीत सिंह, 9 वर्ष
  • सरवन सिंह, वर्ष
  • रिहान, 18 वर्ष
  • रामेश्वर प्रसाद, 22 वर्ष
  • साबर सिंह, 34 वर्ष
  • मुकेश लखेरा, 34 वर्ष (वाहन मालिक), दुगड्डा
  • दिलबर सिंह, 15 वर्ष
  • भगत सिंह, 57 वर्ष, बीरोंखाल
  • अनु, 27, देहरादून
  • सतीश सिंह, 20 वर्ष
  • ज्योति राय पत्नी परविंदर राय, सिम्बलचौड
  • ओमप्रकाश पुत्र मुरारी, 26 वर्ष, पोखरा
  • आशीष पुत्र कुमार सिंह, 28 वर्ष, रिठाखाल
  • सादर देवी
  • हेम पाल सिंह
  • उमरा देवी
  • आशा देवी आरती
Intro:summary बीरोंखाल से कोटद्वार आ रही बस रीठाखाल के समीप 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बस के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य किया।

intro बीरोंखाल से कोटद्वार आ रही डाक सेवा बस रिठाखाल के समीप 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, सूचना प्राप्त होते ही सतपुली थाने की पुलिस लैंसडौन थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई मौके पर राहत बचाव कार्य कर सभी घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकाला गया जिन्हें उपचार के लिए सतपुली भेजा गया, इस बस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके,घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली और हंस कलचलर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर यात्रियों की स्थिति सीरियस होते देख उन्हें हायर सेंटर कोटद्वार रेफर किया गया बाकी घायलों का उपचार सतपुली में जारी है, सतपुली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस बस को ड्रिंक एंड ड्राइविंग में पहली सीज भी किया जा चुका था।


Body:वीओ1- बतादे की रिठाखाल के पास सैलाकाबरा गांव के समीप बस संख्या uk12 pb 0063 हुई दुर्घटना ग्रस्त, दुर्घटना में एक किशोरी सहित तीन लोगों की मौके मौत, मृतको मैं बस चालक भी शामिल था बस दुर्घटना में 15 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जबकि तीन घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है सभी घायलों को कोटद्वार हायर सेंटर रेफर किया गया है इस दौरान मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर सहीत जिलाधिकारी, व सीओ पौडी अनिल जोशी मौके पर पहुँचे।

वीओ2- वहीं पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार मनीष कुमार का कहना है कि सतपुली के पास रिठाखाल जगह पर एक जीएमओएस लिमिटेड कि बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है बस में कुल 24 यात्री सवार थे जिसमें से 3 की मौके पर मौत होने की बात बताई जा रही है, शेष 21 लोग घायल हैं घायलों में से 8 को उपचार के लिए कोटद्वार लाया गया जिनमें से बाकी लोगों का परीक्षण किया जा रहा है पर एक को हायर सेंटर एम्स रेफर किया जा रहा है बाकी जांच का विषय है घटनास्थल सतपुली के पास का इसमें मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है

बाइट मनीष कुमार sdm

घायलो की सूची
पंचम सिंह उम्र 29 वर्ष
कुलदीप सिंह गुसाईं उम्र 50 वर्ष
रंजीत सिंह उम्र 9 वर्ष
सरवन सिंह 18 वर्ष
रिहान 18 वर्ष
रामेश्वर प्रसाद 22 वर्ष
साबर सिंह उम्र34 वर्ष
मुकेश लखेरा वाहन मालिक 34 वर्ष निवासी दुगड्डा
दिलबर सिंह 15 वर्ष
भगत सिंह 57 वर्ष बीरोंखाल
अनु 27 से देहरादून
सतीश सिंह 20 वर्ष
ज्योति राय पत्नी परविंदर राय सिम्बलचौड
ओमप्रकाश पुत्र मुरारी 26 वर्ष पोखरा
आशीष पुत्र कुमार सिंह 28 रिठाखाल
सादर देवी
हेम पाल सिंह
उमरा देवी
आशा देवी आरती





Conclusion:
Last Updated : Jul 9, 2019, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.