पौड़ी/टिहरी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार 8 जनवरी को आयोजित होने वाली पटवारी व लेखपाल परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक करने को लेकर डीएम डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित विभागों की तैयारी बैठक ली. बताया कि जिले में 40 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. डीएम ने परीक्षा केंद्रों में कानून व्यवस्था बनाने के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है. वहीं, टिहरी में 23 सेंटर बनाए गए हैं.
जिलाधिकारियों ने अधिकारियों को किया निर्देशित: गौर हो कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार 8 जनवरी को आयोजित होने वाली पटवारी व लेखपाल परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक करने को लेकर डीएम डॉ. आशीष ने अधिकारियों को निर्देशित किया है. कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित तैयारी बैठक में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी स्थापित करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही डीएम ने परीक्षा केंद्रों में पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात करने के निर्देश दिये हैं. डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में इस बार अभ्यर्थी एक घंटे पहले ही परीक्षा कक्ष में उपस्थित हो जाएंगे.
पढ़ें-ग्राम्य विकास विभाग में केंद्र पोषित योजनाओं का 84 फीसदी काम पूरा, मंत्री जोशी ने जताई खुशी
मेटल डिटेक्टर से किया जाएगा चेक: डीएम ने परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी सहित अन्य सामाग्री ना ले जाने की सख्त चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों की चेकिंग मेटल डिटेक्टर से भी की जाएगी. डीएम ने परीक्षा केंद्रों में पेयजल, शौचालय, विद्युत सहित अन्य की व्यवस्था समय रहते पूरी करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को होने वाली परीक्षा संपन्न होने तक परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगी. उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर पेपर होने से पूर्व व पेपर समाप्त होने पर पुलिस फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी बनाये रखें. उन्होंने आगे कहा कि कोषागार से पेपर ले जाते समय पूरा पुलिस बल भी तैनात रखें.
टिहरी में 23 सेंटर बनाए गए: मजिस्ट्रेट टिहरी अपूर्वा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परगना टिहरी अन्तर्गत 23 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है और परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उपजिलाधिकारी अपूर्वा ने कहा कि जो भी धारा-144 का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी परीक्षार्थियों को के लिए निर्देश जारी किए हैं कि वह समय से अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे ताकि व्यवस्थाएं ना फैल पाएं. हमारी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाए.