पौड़ी: जिले में मिशन इंद्रधनुष के तहत दूसरे चरण के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. दूसरे चरण की शुरुआत 6 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक की जाएगी. जिसमें जनपद के अधिकतर विभागों के समन्वय से या टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की ओर से बताया गया है कि सभी विभागों के समन्वय से उनके क्षेत्र में जो भी नवजात बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं, उनको दूसरे चरण में टीकाकरण करवाया जाएगा.
मिशन इंद्रधनुष के तहत 6 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक दूसरे चरण का अभियान चलाया जाएगा. प्रथम चरण में जो बच्चे रह गए थे, उन्हें दूसरा दूसरे चरण में टीकाकरण करवाया जाएगा. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि प्रथम चरण में करीब 86% बच्चों का टीकाकरण करवा लिया गया है और जो बच्चे प्रथम चरण में छूट गए थे. उन्हें दूसरे चरण में टीकाकरण करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मिग-27 : करगिल के हीरो की हुई विदाई
उन्होंने बताया कि जनपद के अधिकतर विभागों की मदद से इस अभियान को सफल बनाया जाएगा. इसमें शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास पंचायती राज आदि विभागों की मदद से उन बच्चों का चयन किया जाएगा, जो कि टीकाकरण करवाने से रह गए थे. उन्होंने बताया कि इस मिशन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों का समन्वय जरूरी है.