श्रीनगर: आज जलविद्युत परियोजना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने गाड़ी से उतरकर अचानक झील में छलांग लगा दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने झील में उक्त व्यक्ति की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रखा है लेकिन अभीतक टीम को व्यक्ति का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश से एक मैक्स रुद्रप्रयाग के लिये आ रही थी. इसी बीच मैक्स में सवार महेंद्र बुटोला नाम के व्यक्ति ने हनुमान मंदिर के सामने उतरकर अचानक झील में छलांग लगा दी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को होश उड़ गए. महेंद्र बुटोला अगस्त्यमुनि के बस्ता गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : गुलदार के हमले से युवक घायल, वन महकमे से लगाई गुहार
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि महेंद्र मानसिक रूप से परेशान था और डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम झील में महेंद्र की तलाश में जुटी है. घटना की जानकारी महेंद्र के परिजनों को दे दी गयी है. फिलहाल, महेंद्र का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.