पौड़ीः जिला मुख्यालय पौड़ी के पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं को पीने का पानी और शौचालय की सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा सरकारी सस्ता गल्ले के दुकानों में रखे बाट भी सत्यापित नहीं हैं. यह सब खामियां एसडीएम सदर ने निरीक्षण में मिली है. जिस पर एसडीएम सदर ने पंप संचालकों और राशन डीलरों को कड़ी हिदायत देते हुए सभी सुविधाएं अपडेट करने के निर्देश दिए.
दरअसल, एसडीएम सदर आकाश जोशी ने पौड़ी श्रीनगर रोड़ स्थित एचपीसीएल पेट्रोल पंप व गैस गोदाम और सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम ने एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजिका के साथ ही पेट्रोल व डीजल के सैंपलों की जांच की. इस दौरान एसडीएम ने पंप में अग्निशमन उपकरणों का भी जायजा लिया, लेकिन पंप पर पीने का पानी और शौचालयों की स्थिति पर एसडीएम बिफर गए. उन्होंने पंप प्रबंधक को तत्काल पानी के लिए आरओ और शौचालयों को साफ सुथरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रियों से लूट, ₹100 में मिल रही पानी की बोतल, NDMA के सदस्य ने अफसरों को फटकारा
वहीं, एसडीएम सदर आकाश जोशी ने लोअर चोपड़ा कस्बे की सस्ता गल्ला दुकान का भी निरीक्षण किया. जिसमें पता चला कि राशन डीलर बिना सत्यापित बाट से उपभोक्ताओं को राशन वितरित कर रहा है. जिस पर एसडीएम ने तत्काल बाट को सत्यापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिना सत्यापित बाटों से राशन वितरित की तो लाइसेंस रद्द किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने पूर्ति विभाग को राशन वितरण में इस तरह की खामियों को लेकर निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिए.