कोटद्वार: तहसील प्रशासन की टीम ने देर रात अवैध खनन के खिलाफ नदियों व आरबीएम के स्टॉक में छापेमारी की. तहसील प्रशासन की छापेमारी के चलते खनन माफिया में रातभर हड़कंप मचा रहा. इस दौरान तहसील प्रशासन ने मालन नदी में अवैध खनन के खिलाफ भारी मात्रा में ट्रैक्टर ट्रॉली और लोडर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया.
कोटद्वार में नदियों में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. तहसील प्रशासन की टीम लगातार अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. प्रशासन की टीम ने देर रात मालन नदी में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन की टीम ने मालन नदी व उसके आसपास आरबीएम के स्टॉक में छापेमारी कर छह ट्रैक्टर ट्रॉली, एक लोडर को कब्जे में लेकर सीज किया.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर: गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग, बच्चों का स्कूल जाना हुआ दूभर
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि देर रात मालन नदी और उसके आसपास आरबीएम के स्टॉक पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान मालन नदी से छ ट्रैक्टर ट्रॉली व स्टॉक से एक लोडर को कब्जे में लेकर सीज किया गया. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.