पौड़ी: कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई के बीच हर कोई अपना सहयोग दे रहा है. इसी क्रम में पौड़ी के अपर जिलाधिकारी डॉ एसके बर्नवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार की धनराशि दान की है.
एसडीएम पौड़ी का कहना है कि सभी सक्षम लोगों को अपनी क्षमता के हिसाब से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करना चाहिए. ताकि सरकार मजबूती के साथ कोरोना वायरस की लड़ाई जीत सके और प्रदेश की जरूरतों को पूरा करने में कोई समस्या ना आए.
ये भी पढ़ें: देहरादून: बेसहारों के बने अन्नदाता, इस चौकी की चर्चा है हर तरफ...
अपर जिलाधिकारी एस.के बर्नवाल का कहना है कि इस महामारी को रोकने के लिए उनके तरफ से दी गई धनराशि बहुत ही कम है. लेकिन अगर हम कोरोना वायरस को भगाने में कामयाब हो गए तो यह मेरे लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.