पौड़ी: सरकारी शिक्षक अपनी अजीब-ओ-गरीब हरकतों की वजह से आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसा ही एक मामला पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी से सामने आया है. यहां कॉलेज की प्रधानाचार्य एक दिन की एडवांस उपस्थिति लगाकर चलती बनीं. इसके साथ ही पूरा स्कूल स्टाफ भी गायब दिखा.
थलीसैंण ब्लॉक के नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो अचरज में पड़ गए. निरीक्षण में विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं दो सहायक अध्यापक और एक वरिष्ठ सहायक बिना किसी सूचना के नदारद मिले. बीईओ विवेक पंवार ने बताया कि प्रधानाचार्य संध्या पाल विद्यालय में अनुपस्थित पाई गईं. उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर पता चला कि प्रधानाचार्य 19 जुलाई के साथ-साथ 20 जुलाई की एडवांस उपस्थिति भी लगा चुकी हैं.
पढ़ें: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को भूले नेता, भराड़ीसैंण की विधानसभा भी उपेक्षित
उन्होंने कहा कि यह प्रधानाचार्य के दायित्वों एवं शिक्षा व्यवस्था के प्रति उदासीनतापूर्ण व्यवहार और सेवा नियमावली का खुला उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में सहायक अध्यापक रविंद्र व शम्स अंसारी भी अनुपस्थित पाए गए हैं, जबकि वरिष्ठ सहायक अमित रावत ने भी 19 के साथ ही 20 जुलाई की एडवांस हाजिरी लगाई है. उन्होंने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए प्रधानाचार्य सहित अन्य की अनुपस्थिति दर्ज कर कार्रवाई के लिए सीईओ पौड़ी को संस्तुति भेज दी गई है.
वहीं सीईओ पौड़ी डॉ आनंद भारद्वाज ने कहा कि प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सरकारी सेवा के प्रति उदासीन रवैया सामने आया है. बीईओ थलीसैंण की रिपोर्ट मिलने पर मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.