पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में गुलदार की दहशत अभी भी बरकार है. पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र से सटे मोहल्लों और कस्बों में गुलदार आए दिन दिखाई दे रहा है. जिससे इसका सीधा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है. गुलदार की दहशत के चलते पौड़ी के चंदोलारांई गांव में आंगनबाड़ी और छठवीं तक के विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं. वहीं, शहर के तीन हिस्सों में अभी भी गुलदार की सक्रियता बरकरार है.
पौड़ी जिला प्रशासन ने गुलदार की दहशत के चलते शहर से सटे चन्दोलारांई गांव में फिलहार आंगनबाड़ी से लेकर छठवीं तक के विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. गौरतलब है कि पौड़ी में बीती 5 जुलाई की देर शाम शौच के लिए अपनी मां के साथ आई 4 साल की मासूम पर गुलदार ने झपट्टा मार दिया था. इतना ही नहीं बीते जून माह में नगर पालिका के वार्ड 11 गडोली में भी गुलदार से इसी जरह से एक बच्ची पर झपट्टा मार दिया था. जिसके बाद से इन क्षेत्रों में गुलदार की दहशत एक बार फिर से बढ़ गई है.
पढे़ं-पौड़ी में गुलदार ने कुत्ते को बनाया निवाला, घटना CCTV कैमरे में कैद
वहीं, गुलदार की दहशत के बाद राजस्व उप निरीक्षक नान्दलस्यूं तथा बीईओ पौड़ी की ओर से इस संबंध में संयुक्त आख्या उप जिलाधिकारी को सौंपी गई थी. जिसके बाद डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने चंदोलारांई गांव में स्कूलों को बंद करने को आदेश जारी किए हैं. चंदोलारांई स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार 10 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है, हालांकि शनिवार को यहां स्कूलें खुले रहे.
पढे़ं- पौड़ी में सड़कों पर एक साथ घूमते दिखाई दिए दो गुलदार, वीडियो देख दहशत में लोग
इस मामले में विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा राजस्व उप निरीक्षक नान्दलस्यूं एवं खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी को अवगत कराया गया कि घने कोहरे के कारण स्कूली बच्चों के विद्यालय आते जाते समय गुलदार का भय बना हुआ है. ऐसी स्थिति बच्चों के अभिभावक ही उन्हें स्कूल छोड़ने जा रहे हैं. राजस्व उप निरीक्षक नान्दलस्यूं तथा खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने इस संबंध में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत संयुक्त आख्या उप जिलाधिकारी को सौंपी. अब उप जिलाधिकारी के अनुरोध पर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने दस जुलाई को चन्दोलारांई गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल, राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक स्कूल के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश घोषित कर दिया है.