ETV Bharat / state

सुखरौ नदी के उफान में सत्ती चौड़ की सड़क बही, सैकड़ों परिवार प्रभावित - सुखरौ नदी के उफान में सत्ती चौड़ का सड़क बही

पिछले कई दिनों से पहाड़ों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. इसी कड़ी में सुखरौ नदी में आये उफान से सत्ती चौड़ वार्ड नंबर 28 का एकमात्र सड़क मार्ग आपदा की भेंट चढ़ गया. मार्ग बाधित होने से सत्ती चौड़ और तल्ला नींबू चौड़ के परिवारों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.

Etv Bharat
उफान में सत्ती चौड़ की सड़क बही
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 4:33 PM IST

कोटद्वार: पिछले साल सुखरौ नदी में उफान (spate in Sukhrau river) आने से वार्ड नंबर 28 के सत्ती चौड़ और नींबू चौड़ को जोड़ने वाले सड़क मार्ग की सुरक्षा दीवार कटाव के चलते बह गयी. वहीं, इस बार सुखरौ नदी में आये उफान से हुए कटाव में सड़क मार्ग बह गया. सत्ती चौड़ के सैकड़ों परिवार और तल्ला नींबू चौड़ के लगभग 90 परिवारों के 3 से 4 हजार लोगों को जोड़ने वाला सड़क मार्ग आपदा की भेंट चढ़ गया (road washed away due to disaster) है.

स्थानीय कई बार उप जिलाधिकारी, क्षेत्रीय विधायक, नगर निगम कोटद्वार और गढ़वाल सांसद को इस क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को लेकर लिखित रूप से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

बता दें कि 2009-2010 में मंडी समिति के सहयोग से लोक निर्माण विभाग दुगड्डा (Public Works Department Dugadda) ने 1.50 किमी सत्ती चौड़ गांव को जोड़ने वाला सड़क मार्ग (satti chaud village connecting road) का निर्माण कार्य करवाया था. पिछले साल सुखरौ नदी के बहाव में सड़क सुरक्षा दीवार बहने से मार्ग बंद होने से गांव वालों को घर पहुंचने के लिए 10 किमी घूमकर नींबू चौड़ सड़क से होकर जाना पड़ रहा है. वहीं, तल्ला नींबू चौड़ के लगभग 50 परिवारों के घर जाने का रास्ता इस साल बरसात में बहने से बंद हो गया है.
ये भी पढ़ें: केदारघाटी में लगातार बारिश ने बिगाड़ी नेशनल हाईवे की सूरत, लैंडस्लाइड से तीर्थयात्री परेशान

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने कहा कि सत्ती चौड़ नींबू चौड़ सड़क मार्ग आपदा में बह गया है. बीते वर्ष राज्य सरकार में प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन सड़क मार्ग का बेस मार्ग बहने से प्रस्ताव रिवाइज हो गया है. सिंचाई विभाग सड़क किनारे सुरक्षा दीवार बना देता है तो लोक निर्माण विभाग सड़क जल्द बना देगा.

सत्ती चौड़ वार्ड नंबर 28 का एकमात्र सड़क मार्ग सुखरौ नदी में आये आपदा की भेंट चढ़ गया. लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा, लेकिन सड़क मार्ग का सुरक्षा दीवार भी जमींदोज हो जाने से प्रस्ताव निरस्त हो गया. सिंचाई विभाग पहले सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य करे तो तभी सड़क मार्ग का निर्माण हो पायेगा. नौनिहालों को स्कूल समय पर जाने के लिए पैदल मार्ग लेना पड़ रहा है.

कोटद्वार: पिछले साल सुखरौ नदी में उफान (spate in Sukhrau river) आने से वार्ड नंबर 28 के सत्ती चौड़ और नींबू चौड़ को जोड़ने वाले सड़क मार्ग की सुरक्षा दीवार कटाव के चलते बह गयी. वहीं, इस बार सुखरौ नदी में आये उफान से हुए कटाव में सड़क मार्ग बह गया. सत्ती चौड़ के सैकड़ों परिवार और तल्ला नींबू चौड़ के लगभग 90 परिवारों के 3 से 4 हजार लोगों को जोड़ने वाला सड़क मार्ग आपदा की भेंट चढ़ गया (road washed away due to disaster) है.

स्थानीय कई बार उप जिलाधिकारी, क्षेत्रीय विधायक, नगर निगम कोटद्वार और गढ़वाल सांसद को इस क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को लेकर लिखित रूप से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

बता दें कि 2009-2010 में मंडी समिति के सहयोग से लोक निर्माण विभाग दुगड्डा (Public Works Department Dugadda) ने 1.50 किमी सत्ती चौड़ गांव को जोड़ने वाला सड़क मार्ग (satti chaud village connecting road) का निर्माण कार्य करवाया था. पिछले साल सुखरौ नदी के बहाव में सड़क सुरक्षा दीवार बहने से मार्ग बंद होने से गांव वालों को घर पहुंचने के लिए 10 किमी घूमकर नींबू चौड़ सड़क से होकर जाना पड़ रहा है. वहीं, तल्ला नींबू चौड़ के लगभग 50 परिवारों के घर जाने का रास्ता इस साल बरसात में बहने से बंद हो गया है.
ये भी पढ़ें: केदारघाटी में लगातार बारिश ने बिगाड़ी नेशनल हाईवे की सूरत, लैंडस्लाइड से तीर्थयात्री परेशान

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने कहा कि सत्ती चौड़ नींबू चौड़ सड़क मार्ग आपदा में बह गया है. बीते वर्ष राज्य सरकार में प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन सड़क मार्ग का बेस मार्ग बहने से प्रस्ताव रिवाइज हो गया है. सिंचाई विभाग सड़क किनारे सुरक्षा दीवार बना देता है तो लोक निर्माण विभाग सड़क जल्द बना देगा.

सत्ती चौड़ वार्ड नंबर 28 का एकमात्र सड़क मार्ग सुखरौ नदी में आये आपदा की भेंट चढ़ गया. लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा, लेकिन सड़क मार्ग का सुरक्षा दीवार भी जमींदोज हो जाने से प्रस्ताव निरस्त हो गया. सिंचाई विभाग पहले सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य करे तो तभी सड़क मार्ग का निर्माण हो पायेगा. नौनिहालों को स्कूल समय पर जाने के लिए पैदल मार्ग लेना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.