पौड़ी: स्वास्थ्य विभाग (Pauri Health Department) में एनएचएम से जुड़ी विभिन्न सेवाओं के प्रभावित होने के आसार हैं. विभाग में तैनात एनएचएम कार्मिकों को पिछले 5 महीने से मानदेय का भुगतान (health department employees salary) नहीं हुआ है. जिससे कार्मिकों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. एनएचएम कार्मिकों ने अब आंदोलन की रणनीति बनाई है. इस संबंध में उन्होंने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है.
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों (health department workers) में तैनात 500 से अधिक कर्मचारियों को 5 माह से मानदेय का भुगतान ही हो पाया है. इन कर्मचारियों को मार्च माह से वेतन नहीं मिला है. जिससे कार्मिकों को समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. संगठन के जिला अध्यक्ष शरद रौंतेला ने कहा कि स्वास्थ्य निदेशालय (Uttarakhand Directorate of Health) को कई बार इस संबंध में अवगत करा दिया गया है. परन्तु निदेशालय स्तर से कर्मचारियों के मानदेय हेतु बजट आवंटित नहीं किया जा रहा है.
पढ़ें-'सच' सामने लाना चाहते हैं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, बिना डरे डटकर दे रहे बयान
उन्होंने सरकार और निदेशालय पर एनएचएम कर्मचारियों का शोषण करने का आरोप लगाया. कहा कि कई महीनों से बच्चों की फीस, बिजली-पानी के बिल, भवन किराया आदि देयकों का भुगतान नहीं हो पाया है. कहा कि यदि जल्द ही मानदेय निर्गत नहीं किया जाता तो कर्मचारी आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.