श्रीनगरः सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. इस बार बाहरवीं में बालकों का दबदबा रहा. श्रीनगर की बात करें तो रोहित पुंडीर ने 97.4 अंक हासिल कर टॉप किया है. वहीं, स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय एसएसबी के ऋषभ रावत ने 96.60 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जबकि, प्रियंशी रावत 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर दूररे स्थान पर रहीं. वहीं, दिव्यानी थपलियाल ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर के प्रधानाचार्य जेपी डोभाल ने बताया कि विद्यालय से 30 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. जिसमें ऋषभ रावत ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. साथ ही केमिस्ट्री विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं. डोभाल ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परीणाम शत प्रतिशत रहा है.
वहीं, दूसरी ओर नकोट बिल्केदार स्थित देवभूमि पब्लिक स्कूल के अभिसर काला ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है. जबकि, दिव्यांशु चौहान ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे व शुभम लिंगवाल ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ेंः CBSE RESULT: लड़कियों ने मारी बाजी, जैनब जैदी ने देहरादून किया टॉप
चौरास स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम 95.5 प्रतिशत रहा. रेनबो स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रेखा उनियाल ने बताया कि रोहित पुंडीर ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की वरियता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि, आकांक्षा चमोली ने 96.4 प्रतिशत अंक प्रात कर दूसरे, अजीत जोशी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया है.
वहीं, पंकज पंचौली ने 95.6 प्रतिशत और ऋिषिता रेड्डी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे व पांचवे स्थान पर रहें हैं. प्रधानाचार्या डॉ. उनियाल ने छात्रों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दी है. उधर, श्रीगुरु राम राय पब्लिक स्कूल में रितेश कुमार डिमरी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, प्रियंल थपलियाल ने 94 प्रतिशत व संस्कार डोभाल ने 93.3 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां करें चेक
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाएं. उसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. यहां अपनी पर्सनल डिटेल्स दें. जिसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा. रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र अन्य निजी वेबसाइट्स indiaresults.com और examresults.net पर भी नतीजे देखे सकते हैं.